दुनिया

यूरोपीय संसद में पेरिस समझौते के अनुमोदन को मिली मंजूरी

European Parliament approved Paris agreement यूरोपीय संसद में पेरिस समझौते के अनुमोदन को मिली मंजूरी

स्ट्रैसबर्ग। यूरोपीय संसद ने मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा पेरिस समझौते के अनुमोदन को मंजूरी दे दी, जिससे इस समझौते के विश्व भर में प्रभावी होने का रास्ता साफ हो गया है। संसद ने समझौते के लिए यूरोपीय संघ के अनुमोदन को अपनी सहमति दे दी। यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज ने कहा, हमारे समर्थन ने यह सुनिश्चित करने का रास्ता साफ कर दिया है कि समझौता आवश्यक शर्ते पूरी करता है। उन्होंने कहा, पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एक वर्ष से भी कम समय में यह प्रभाव में आ गया है, जो एक भारी उपलब्धि है।

european-parliament-approved-paris-agreement

Related posts

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

Rani Naqvi

Nigeria Road Accident: नाइजीरिया में 3 बसों में जोरदार टक्कर, 37 लोगों की मौत

Rahul

चीन का कलेजा चीर कर सड़क बना रहे भारत से इसलिए लड़ रहा चीन?

Mamta Gautam