Breaking News देश बिहार यूपी राजस्थान राज्य

इटावा के सांसद अशोक दोहरे इस बार कांग्रेस के टिकट पर उतरे

itawa loksabha इटावा के सांसद अशोक दोहरे इस बार कांग्रेस के टिकट पर उतरे

लखनऊ। समाजवादियों का गढ़ मानी जाने वाली इटावा लोकसभा सीट पर भाजपा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है. 2014 में यहां से विजयी हुए अशोक दोहरे इस बार कांग्रेस के टिकट से दावेदारी पेश कर रहे हैं. गठबंधन ने यहां पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के बेटे कमलेश कठेरिया पर दांव लगाया है. शाहजहांपुर सीट पर भाजपा ने अरुण सागर, कांग्रेस ने ब्रह्म स्वरूप सागर और गठबंधन ने अमर चंद जौहर को उम्मीदवार बनाया है.
खीरी सीट से मौजूदा सांसद भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ का मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जफर अली नकवी और गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर पूर्वी वर्मा से है. हरदोई (सुरक्षित) सीट से भाजपा ने तीन बार सांसद रह चुके जय प्रकाश रावत को टिकट दिया है. वहीं, गठबंधन ने दो बार की सांसद ऊर्षा वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

Related posts

कांग्रेसःराहुल गांधी ने नहीं सुनी पीड़िता की गुहार ‘IT सेल’ में होता था यौन शोषण

mahesh yadav

त्रिपुरा की सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार

Rahul srivastava

संसार धर्म एवं भगवत भक्ति एकसाथ करें: स्वामी मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra