featured Breaking News देश

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 216 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 216 अंक ऊपर

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.84 अंकों की तेजी के साथ 26,740.39 पर और निफ्टी 76.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,204.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.60 अंकों की तेजी के साथ 26,627.15 पर खुला और 215.84 अंकों या 0.81 फीसदी तेजी के साथ 26,740.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,776.17 के ऊपरी और 26,606.31 के निचले स्तर को छुआ।

 

SENSEX

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प (3.95 फीसदी), पॉवर ग्रिड (2.60 फीसदी), एनटीपीसी (2.36 फीसदी), विप्रो (2.21 फीसदी) और गेल (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के पांच शेयरों ल्यूपिन (0.67 फीसदी), आईटीसी (0.58 फीसदी), कोल इंडिया (0.54 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.53 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.18 फीसदी) में गिरावट रही। सेंसेक्स के एक शेयर एचडीएफसी बैंक में बदलाव नहीं हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 45.25 अंकों की तेजी के साथ 8,173.10 पर खुला और 76.15 अंकों या 0.94 फीसदी तेजी के साथ 8,204.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,212.40 के ऊपरी और 8,157.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 112.73 अंकों की तेजी के साथ 11,571.94 पर और स्मॉलकैप 151.42 अंकों की तेजी के साथ 11,691.57 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.15 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.86 फीसदी), बिजली (1.66 फीसदी), वाहन (1.51 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.43 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.14 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,843 शेयरों में तेजी और 766 में गिरावट रही, जबकि 177 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

Related posts

सिविल अस्पताल पहुंचे लखनऊ के डीएम, तैयारियों का लिया जाएजा

Aditya Mishra

महाकुंभ 2021: हरिद्वार में मॉडर्न बाबा से मिलिए

Saurabh

जानें क्या है मंकर संक्रांति का महत्व,कब है शुभ मुहूर्त

mahesh yadav