Breaking News यूपी

सिविल अस्पताल पहुंचे लखनऊ के डीएम, तैयारियों का लिया जाएजा

सिविल अस्पताल पहुंचे लखनऊ के डीएम, तैयारियों का लिया जाएजा

लखनऊ: मंगलवार को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान भारी संख्या में लोगों से टीकाकरण करने की भी अपील की जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान मौके पर सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने टीकाकरण करवाने आए लोगों से भी बातचीत की और डॉक्टरों से भी वार्ता करके स्थिति को समझा। बता दें कि लखनऊ में मंगलवार को 147 केंद्रों पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है। अकेले लखनऊ के अंदर ही 87000 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।

WhatsApp Image 2021 08 03 at 10.56.28 AM सिविल अस्पताल पहुंचे लखनऊ के डीएम, तैयारियों का लिया जाएजा

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इस बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 लाख टीका एक दिन में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आम जनता के लिए तुरंत मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

Related posts

निजी स्कूलों में फिर से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, जानिए क्या है नया आदेश

Aditya Mishra

अमित शाह बोले, पश्चिम बंगाल तक लागू होगा एनआरसी, सत्तारूढ़ TMC कर रही भ्रमित

Trinath Mishra

मां ने बच्चे को गोद में लेकर दिया एग्ज़ाम, सोशल मीडिया पर हो रही है वाहवाही

rituraj