featured मनोरंजन

श्वेता तिवारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- भगवान पर बेहद विश्वास रखती हूं, मैं माफी मांगती हूं

download 3 2 श्वेता तिवारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- भगवान पर बेहद विश्वास रखती हूं, मैं माफी मांगती हूं

बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी के ‘बरा का साइज’ वाले बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फंसी श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली है।
Tv Actress Shweta Tiwari Stunning Look In Short Silver Bodycon Gown -  श्वेता तिवारी की स्टनिंग लुक में छाईं तस्वीरें, देखकर फैंस हो गए दीवाने -  Amar Ujala Hindi News Live

श्वेता तिवारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी

बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी के ‘बरा का साइज’ वाले बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फंसी श्वेता तिवारी ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मोड़कर पेश किया गया। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि ‘ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया।

Shweta Tiwari: lifestyle shweta tiwari looks stylish in shimmer dress -  टीवी की इस संस्कारी बहू ने टाइट फिटिंग ड्रेस पहन मचाया गदर, तस्वीरें ऐसी जो  लगा देंगीं आग - Navbharat Times ...

एक्ट्रेस ने कहा कि इस बयान में ‘भगवान’ सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था, लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुख है।’ वहीं उन्होंने आगे कहा कि  जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा तो सबकुछ साफ हो जाएगा।

Bad Words: Shweta Tiwari Said- God Is Taking Bra Size, Home Minister Sought  Report From Bhopal Commissioner - बिगड़े बोल: श्वेता तिवारी ने भगवान को  लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, गृह मंत्री ने

पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता ने कह दिया था- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। अब इसपर उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने सफाई में आगे लिखा कि वो खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए 50 से अधिक आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट

Rahul srivastava

सिया के राम में शूट से पहले शक्ति मंत्र पढ़ते हैं आशीष

bharatkhabar

अमेठी में राहुल ने लगाई कांग्रेसी नेताओं को फटकार कहा, दिल्ली की वजाय अपने इलाके में करे नेतागिरी

Ankit Tripathi