featured मनोरंजन

मशहूर डांसर सपना चौधरी ने फैंस का तोड़ा दिल…. कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

सपना चौधरी

मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर अपने फैंस का दिल तोड़ने का आरोप लगा है। बड़ी बात यह नहीं है कि सपना चौधरी ने अपने फैंस का दिल तोड़ा है बल्कि बड़ी बात यह है कि यह मुद्दा अब लखनऊ कोर्ट तक पहुंच गया है।

सपना चौधरी पर क्या है आरोप

लखनऊ की एक अदालत में मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को अपने मन मुताबिक रद्द करने और खरीदे गए टिकट के पैसे वापस नहीं करने के के मामले पर बुधवार को कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। मामले की सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने अरेस्ट वारंट जारी करते हुए कहा है कि मामले की अगली सुनवाई तक यानी 22 नवंबर को सपना चौधरी कोर्ट में पेश होनी चाहिए।

कोर्ट ने कहा है कि आरोप को तय करने के लिए कोर्ट में सपना चौधरी का पेश होना बेहद जरूरी है। 

आपको बता दें सपना चौधरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद सपना चौधरी ने मामले को खारिज करने के लिए आवेदन किया था। जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।

आशियाना थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

14 अक्टूबर 2018 को पुलिस इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे के तहत डांसर सपना चौधरी के साथ कार्यक्रम के आयोजकों नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे, जुनैद अहमद और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी करार दिया गया था। 

दर्ज एफआईआर के मुताबिक सपना चौधरी को 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में एक कार्यक्रम करना था। जिसके टिकट ₹300 में बेचे गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग हजारों लोग आएं, लेकिन शो की टाइमिंग पर सपना चौधरी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद जमा भीड़ ने टिकट के पैसे वापस करने की मांग की और इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। हालांकि उन्हें पैसे वापस नहीं किए। आपको बता दें इस मामले को खारिज करने के लिए सपना चौधरी की ओर से दायर आवेदन को कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है।

 

Related posts

यूपी ब्रेकिंग: अचानक डिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

गोरखपुर मामले में स्थानीय डीएम ने पेश की जांच रिपोर्ट, जाने कौन है दोषी

Rani Naqvi

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी, जानें किन मुद्दो पर होगी चर्चा

Aman Sharma