featured मनोरंजन

‘रावण’ का किरदार निभाने वालेअरविंद त्रिवेदी ने, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

arvind triwedi news 'रावण' का किरदार निभाने वालेअरविंद त्रिवेदी ने, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी के इतिहास का सीरियल ‘रामयण’ में ने अपने समय में सभी का दिल छुया, इस सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गये।

जी हां अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है वो 82 साल के थे। बता दें कि अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अरविंद त्रिवेदी  बहुत समय से बीमार थे उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

अरविंद त्रिवेदी  को उनके फैंस और को स्टार सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि​ दे रहे हैं। वहीं ‘रामायण’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके ‘लक्ष्मण’ और सीता ने भी उन्हें याद करके श्रद्धांजलि​ दी  और दुख जताया ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि – उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद त्रिवेदी ‘रामायण के रावण’ अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे… मैं अवाक हूं मैंने अपना पिता को खो दिया, मेरे मार्गदर्शक शुभचिंतक और सज्जन…

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताया है,

राम के किरदार में सबके चहीते अरुण गोविल ने अपने प्रिय सह-कलाकार अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- आध्यात्मिक रूप से रामावतार कि वजह से और सांसारिक तौर पर एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान तथा मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे तथा प्रभु श्रीराम का सानिध्य पाएंगे

अरविंद त्रिवेदी ना सिर्फ रामानंद सागर की रामायण में काम किया बल्कि वो कई गुजराती फिल्मों में भी काम चुके हैं।

 300 फिल्मों में काम कर चुके थे 

अरविंद त्रिवेदी हिंदी और गुजराती फिल्मों को मिलाकर तकरीबन  300 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो टीवी शो विक्रम और बेताल में भी नजर चुके हैं।  जानकारी के

 

 

Related posts

देसी बमों की बरामदगी और नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर गिरफ्तार

rituraj

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

mahesh yadav

लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

Rahul