featured देश

लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

pm narendra modi rahul gandhi लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

 

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे।

यह भी पढ़े

 

तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका, Turkey-Syria में अब तक 5000 मौतें

राहुल ने 45 मिनट की स्पीच की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूछे गए लोगों के सवालों से की। फिर इन्हीं सवालों का हवाला देते हुए गौतम अडाणी के मुद्दे पर आ गए।

pm narendra modi rahul gandhi लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

राहुल ने कहा, “2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया, अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।”

8d2ff5f59f3d162518a8735991135997 original लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

इस स्पीच के दौरान NDA मेंबर्स ने ऐतराज भी जाहिर किया कि आप प्रधानमंत्री पर बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं। आपको इनका सबूत देना चाहिए और अगर नहीं हैं तो देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि राहुल की स्पीच इन छोटे-मोटे हंगामों के बीच भी चलती रही और ये अडाणी पर बयानों, सवालों और दावों पर ही फोकस थी।

images लोकसभा में सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले अडाणी और PM का क्या है रिश्ता

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया।

Related posts

योगी का ‘यूपीकोका’ दलितों व अल्पसंख्यकों के दमन के लिए : मायावती

Rani Naqvi

उप्रःBSA कार्यालय में DI कक्ष के सामने प्रधानाध्यापक हुए बेहोश,कार्यालय में मची अफरा-तफरी

mahesh yadav

दिल्ली के उपराज्पाल नजीब जंग ने पद से दिया इस्तीफा

Rahul srivastava