featured उत्तराखंड

आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन – ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

beuti 5 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन – ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट के परिणाम निर्णयाक मंण्डल (जूरी) द्वारा घोषित को एन्गेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा जारी करते हुए बताया कि पूरे प्रदेशभर से 925 प्रतियोगियों ने भाग लिया था।

beuti 2 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

जिसमें टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, यूएस नगर से बढ़ चढकर उत्साह पूर्वक भाग लिया कान्टेस्ट में तीन श्रेणीयॉ रखी गई थी साड़ी, सूट, उत्तराखण्ड़ी परिधान, के अतिरिक्त उत्तराखण्ड़ी व्यंजन सहित अन्य व्यंजनो को बनाने की विधि के सम्बन्ध में 19 सूत्री प्रश्नावली भी जारी की गई थी जिसके उत्तर भी प्रतियोगियों को देने थे।

beuti 3 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

उन्होने प्रसन्न्ता प्रकट करते हुए कहा कि व्यंजनो को बनाने की उत्तराखण्ड़ी तथा अन्य व्यंजनों बनाने की विधि कैसे बनाई जाती है इसकी भी एक श्रेणी रखी गई थी।

1 beuti 1 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

कान्टेस्ट में उत्तराखण्ड़ी परिधान में प्रथम ऊषा देवी देहरादून, द्वितिय शिल्पा भटट् बहुगुणा देहरादून व तृतीय गायत्री चौहान रायपुर, साड़ी प्रतियोगिता में प्रथम प्रिति शर्मा देहरादून, द्वितिय वर्णनिका पाल देहरादून व तृतीय गीतांजली रुद्रपुर, सूट प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी बंसीवाल देहरादून, द्वितिय नेहा टंड़न देहरादून व तृतीय ऊषा पाण्ड़े नैनीताल, व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम अंजना बंसल गोविन्दगढ़, द्वितिय माला मलहोत्रा चकराता रोड़ व तृतीय सविता चंद्रबनी देहरादून।

beuti 4 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

उन्होने बताया कि हमारा उददेश्य एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन – ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट के माध्यम से महिलाओं व युवतियों की क्षमता विकास के साथ-साथ रचनात्मक कार्यो को करते हुए कोरोना लॉकडाउन को रुचिकर बनाना था ।

beuti 6 आज एन्जॉय यॉर लाकड़ाउन - ऑनलाईन बयूटी कान्टेस्ट का परिणाम..

https://www.bharatkhabar.com/why-did-senior-ias-officer-of-uttarakhand-dr-bhupinder-kaur-aulakh-quit-the-job/

जिससे घर में रहकर परिवार में सकरात्मक ऊर्जा का संचार कोरोना से लड़ने में शक्ति प्रदान करें इसी के साथ उन्होने 16 सांत्वना पुरुस्कारों की घोषणा भी कि जो जिनमें पिंकी पुण्ड़ीर टिहरी, अंजन साहनी, दामिनी यादव, इन्द्रदीप बोहरा, संचिता टिहरी, पूजा रावत, शिवानी पुण्डीर, नैना डंडरियाल, सपना कुवंर, सोनी चमोली, हर्षिता पंत ऋषिकेश, मीना बिष्ट, पायल बहल, समीक्षा कुकरेती, रेखा डिंगरा, हिमांकी फरासी। साथ ही चारों श्रेणीयों में प्रथम द्वितिय व तृतीय थान पाने वाले प्रतियोगियों के छायाचित्र भी जारी किये।

Related posts

संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए लखनऊ नगर निगम ने बनाया विशेष प्लान, जानिए

Shailendra Singh

फतेहपुरः बिना फायर NOC के धड़ल्ले से चल रहे हैं अस्पताल, मरीजों की जान से खिलवाड़

Shailendra Singh

IND vs AUS: जीत के बाद रवि शास्त्री ने साधा ‘क्रिकेट के भगवान’ पर निशाना

Ankit Tripathi