Breaking News #Meerut featured देश भारत खबर विशेष यूपी

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद, डीएम- MLA पहुंचे ढाढस बधाने

Mejor ketan sharma अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद, डीएम- MLA पहुंचे ढाढस बधाने
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए। उनके शहादत की खबर सुनते ही परहजनों में हड़कम्प मच गया। सोमवार दोपहर में हुई मुठभेड़ में उनके दो साथी भी घायल हुए। शहीद होने की सूचना कंकर खेडा में परिवार को हुई तो कोहराम मच गया

शहीद मेजर केतन के पिता रविंद्र शर्मा और उनकी माता का रोते-रोते बहुत बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही घर पर सैकड़ों की तादात में लोगों का जमावड़ा लग गया। शहीद मेजर केतन शर्मा के घर पर सांत्वना देने आर्मी अधिकारी और कैंट क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश भी पहुंचे। डीएम मेरठ अनिल ढींगरा भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शहीद के पिरजनों से मिलकर उन्हें साहस बंधाया।

शहीद केतन के घर पहुंचे आर्मी अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अंत नगर में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे जहां मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे, दोनों तरफ से फायरिंग हुई और केतन शर्मा अपनी टीम के साथ मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया, लेकिन एक आंतकवादी भागने लगा तभी केतन शर्मा व उनकी टीम ने उसपर फायरिंग की इसी दौरान जवाबी फायरिंग में केतन शर्मा को गोली लगी, मौके पर ही वो शहीद हो गए, दो अन्य साथी भी घायल हो गये। लेकिन उनकी टीम ने तीसरे आंतकवादी को भी मार दिया।

2012 में बने थे लेफ्टिनेंट

शहीद मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और उसके बाद में मेजर बन गए थे, परिवार मे अकेले ही थे उनके सिर्फ एक छोटी बहन थी जिसकी शादी दिल्ली मे हुई है। केतन शर्मा की शादी छ: साल पहले दिल्ली मै हुई है, उनकी पत्नी ईरा हैं व बेटी कायरा चार साल की है। केतन शर्मा एक हफ्ते पहले छुट्टी में अपने घर कंकरखेड़ा आए थे।

कल दोपहर पहुंचेगा केतन का शव

शहीद केतन शर्मा का शव कल दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शव उनके कंकरखेड़ा आवास पर पहुंचेगा। उनकी पत्नी और बेटी दिल्ली में हैं।

Related posts

Corona Case In UP: यूपी में कोरोना के 65 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 1300 पार

Rahul

कनिका कपूर की हेल्थ को लेकर आया अपडेट, पांचवें टेस्ट से पहले बच्चों को लेकर हुई भावुक

Rani Naqvi

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस-बीजेपी ने किसी भी महिला को नहीं बनाया उम्मीदवार

Breaking News