Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

बिजली उपभोगक्ताओं को मिली बड़ी राहत, UPPCL के प्रस्ताव को बिजली नियामक आयोग ने​ किया खारिज

1d3f4d76 5261 4630 ac37 942db51d96e8 बिजली उपभोगक्ताओं को मिली बड़ी राहत, UPPCL के प्रस्ताव को बिजली नियामक आयोग ने​ किया खारिज

लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों को लेकर उपभोगक्ताओं का कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों से बिजली के दाम बढ़ने पर थेए जिससे आम जनता को बिजली भुगतान करने में परेशानी हो रही थी। इसी बीच बिजली नियामक आयोग की तरफ से बिजली उपभोगक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। वो भी दिवाली के मौके पर। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रस्ताव को बिजली नियामक आयोग ने खारिज कर दिया।

इस साल बिजली के नहीं बढ़ेंगे दाम-

बता दें कि जली नियामक आयोग के फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों को बढ़ाने वाले स्लैब मे परिवर्तन भी नहीं होगा। आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब इस साल बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। कोरोना काल में आमदनी कम होने के बाद UPPCL ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्लान बनाया था।  दरअसल, UPPCL ने यूपी में बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मांग कम होने से UPPCL को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में UPPCL ने सीधे बिजली की दरें न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी की थी। इसके लिए UPPCL ने बिजली नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था।

80 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं को राहत-

UPPCL के प्रस्ताव में बिजली दरों के 80 स्लैब को 53 करने का प्रस्ताव था। बीपीएल को छोड़ शहरी घरेलू के लिए 3 स्लैब बनाने और कमर्शियल, लघु एवं मध्यम उधोग के लिए 2 स्लैब बनाने की बात कही गई थी। अगर यह प्रस्ताव पास होता तो दरों के स्लैब में बदलाव से 3-4 फीसदी तक बिजली दर बढ़ सकती थी। प्रस्ताव को खारिज करके आयोग ने 80 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे दी है।

Related posts

Corona Cases Today: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 6050 नए कोरोना केस, 28,303 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

Rahul

बन गया नया इतिहास, अंतरिक्ष की यात्रा कर वापस लौटे बेजोस और उनके तीन साथी

Saurabh

अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा, DGP को 12 घंटे का समय

bharatkhabar