Breaking News featured देश मनोरंजन

50 साल पूरे होने पर YRF ने दर्शकों को दिया दिवाली गिफ्ट, सिनेमाघर में 50 रुपये में देख पाएंगे ये सुपरहिट फिल्में

99005cc6 3fdb 4a78 9132 432dadcef37b 50 साल पूरे होने पर YRF ने दर्शकों को दिया दिवाली गिफ्ट, सिनेमाघर में 50 रुपये में देख पाएंगे ये सुपरहिट फिल्में

यशराज फिल्म। भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। अभी भी हालात वैसे ही बने हुए है। लेकिन सभी देशों में लॉकडाउन हटा दिया है। जिसके चलते अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। दिवाली के मौके पर सभी अपने प्रोडेक्टस का प्रचार करने में लगे हुए है। इसी बीच सिनेमा के प्रेमियों के लिए बेहद ही खुश कर देने वाली खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार यशराज फिल्म ने 50 साल पूरे कर लिए हैं। जिसके चलते इस खास मौके पर इस दिवाली लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने के लिए यशराज फिल्मस ने अनोखा तरीका अपनाया है। अब लोग केवल 50 रुपये में बड़े पर्दे पर यशराज फिल्मस की ये फिल्में देख सकेंगे।

फिल्म इंडस्ट्री 3500 करोड़ का नुकसान-

बता दें कि इस साल कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। सिनेमा हॉल 7 महीने बंद रहे जिससे फिल्म इंडस्ट्री 3500 करोड़ का नुकसान हो गया। इसी बीच Yash Raj Film ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए 3 बड़े मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर सिनेमा, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस एक साथ आ रहे हैं। YRF ने देश के बड़े सिनेमाहॉल्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री में चलाने की इजाजत दे दी है। अब सिनेमा घरों में पुरानी फिल्में फिर से रिलीज होंगी। ये फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है ताकी महामारी की मार से दिवाली फिकी न पड़ जाए। दर्शक इन फिल्मों को केवल 50 रुपए की टिकट पर देख सकेंगे।

दिवाली के मौके पर ये फिल्में फिर रीलीज होंगी-

यश राज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की लाइब्रेरी से जिन फिल्मों को इस दिवाली फ्री में चलाने की इजाजत दी है। उनमें सिलसिला, बंटी और बबली, रब ने बना दी जोड़ी, एक था टाइगर, जब तक है जान, बैंड बाजा बारात, दम लगा के हईशा, सुल्तान, मर्दानी, वीर जारा और दिल तो पागल है जैसी फिल्में शामिल हैं। लोगों को इन फिल्मों को देने के लिए केवल 50 रुपए देने होंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर से थिएटर्स तो खुल गए लेकिन दर्शक नही आए. ऐसे में अब माना जा रहा है। YRF की इन सुपरहिट फिल्मों को दिखाकर सिनेमाघरों की खोई रौनक वापस आ सकती है।

Related posts

मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, किसानों को लेकर कहीं ये बड़ी बात

Aman Sharma

10 दिसंबर को संसद भवन की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, लेटेस्ट डिजिटल तकनीक से होगा लैस ऐसा होगा नया संसद भवन

Trinath Mishra

भाजपा सोशल सेल का कार्यकर्ता गिरफ्तार, अपनी पार्टी को कर रहा था बदनाम

bharatkhabar