featured देश धर्म

दीपावली के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं होगी घर में सुख-सम्रद्धि और धन की कमी!

diwali 77 दीपावली के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं होगी घर में सुख-सम्रद्धि और धन की कमी!

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति और सुख-सम्रद्धि बनी रहे और धन की वर्षा होती रहे. लेकिन कई बार हमारे जीवन में ऐसा समय आता है जब हमारा कोई काम नहीं बनता और हमें हानि ही हानि होती है. इस समय से खुद को कैसे निकाला जाए और कैसे इन हानियों से बचा जाएं, इसके लिये ये उपाय हमें दिवाली के दिन करने चाहिये.

1. दीपावली के दिन अपने गल्ले के नीचे काली गुंजा के दाने डाल देने से व्यवसाय में हानि रूक जाती है.
2. पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें. फिर घर वापिस आ जाएं, पीछे मुड़ कर न देखें. लक्ष्मी की प्राप्ती होती है.
3. दीपावली के दिन प्रातः गन्ने की जड़ को नमस्कार करके लाएं. फिर रात्रि में पूजा अर्चना करके धन स्थान पर रखने से लाभ होता है.
4. श्यामा तुलसी के चारों और उगने वाली घास को पीले वस्त्र में बांधकर, दीपावली के दिन, अपने कार्यस्थल में रखने से लाभ और उन्नति मिलते है.
5. दक्षिणावर्ती शंख को दीपावली पर 12 घटें तक जल भर कर रखें. अगले दिन से जल को शरीर पर हुएं सफेद दागों पर लगायें. कुछ समय तक ऐसा करने से सफेद दाग समाप्त हो जाते है.
6. लक्ष्मी की प्राप्ती के लिये चांदी से निर्मित अभिमंत्रित लोकेट में शुद्ध मोती और तथा मूंगा धारण करना चाहिए. इससे व्यक्ति सुख-समृद्धि की और अग्रसर होता है.
7. धन प्राप्ति के लिए आटे की 108 गोलियां बनाएं. इन गोलियों को मछलियों को 108 दिन तक नियमित खिलाएं. (108 गोली रोज 108 तक) ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है.
8. दीपावली की रात में कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंग कर अपने कार्यस्थल में रखने से उन्नति होती है.
9. दीपावली के दिन अपने पूर्वजों की याद में 11 लोगों को खाना देने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
10. दीपावली पर श्री महालक्ष्मी पूजन के बाद श्री सुक्त के 12 पाठ करें. इस प्रयोग से धन संबंधी कठिनाइयां दूर होती है.
11. दीपावली के दिन किसी भिखारी या गरीब को 9 किलों गेहूं का दान करें और अगले दिन मुख्य द्धार को रंगोली से सजाएं.
12. दीपवाली पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से दरिद्रता जाती है और लक्ष्मी आती है.
13. लक्ष्मी पूजन करते समय हकीक की भी पूजा कर उसे धारण करने से धन की वृद्धि होती है.
14. ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी गणेश और धन की लक्ष्मी है. इन दोनों का संयुक्त यंत्र महायंत्र कहलाता है. इस दिन इस ‘‘यंत्र’’ की स्थापना से घर में धन-समपत्ति की कमी नहीं रहती है.
15. दीपवाली की सुबह को ‘‘गन्ने’’ की जड़ को लाकर रात को लक्ष्मी पूजन में इसकी भी पूजा करने से धन में लाभ मिलता है.
16. लक्ष्मी-पूजा में ‘‘11 कौड़ियां’’ लक्ष्मी पर चढ़ाएं. अगले दिन कौड़ियों को ‘‘लाल रूमाल’’ या लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें, धन में वृद्धि होती है.
17. दीपवाली के दिन पति-पत्नी सुबह विष्णु मंदिर में एक साथ जाएं और वहां लक्ष्मी को वस्त्र चढ़ाएं, धन की कमी नहीं रहेगी.
18. दीपवाली के दिन मां लक्ष्मी को पूए का भोग लगाकर उसे गरीबों में बांटने से ‘‘चढ़ा हुआ कर्जा उतर जाता’’ है.
19. दीपवाली के दिन ‘‘अषोक’’ के वृक्ष की जड़ का पूजन करने से धन-समपत्ति में वृद्धि होती है.
20. दीपवाली के दिन ‘‘अपामार्ग’’ की जड़ अपनी दाईं भुजा में बांधें, आर्थिक समस्याएं समाप्त होंगी.
21. दीपवाली के दिन पानी का घड़ा लाकर ‘‘रसोई’’ घर में कपड़े से ढककर रखने से घर में बरकत और खुशहाली रहेगी.

पं अक्षय शर्मा——–✍🏻🌹
9639611555

Related posts

UP: बालगृहों के बच्चों को महामारी से बचाने की तैयारी, जानिए सरकार की रणनीति

Shailendra Singh

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए आज की रात जरूर करें ये काम

mahesh yadav

युवती को अगवा कर गैंगरेप, नाजुक अंग में किया नुकीली चीज से वार

Pradeep sharma