छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के साथ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज से हो गई है। कुल 4336 पोलिंग बूथों में से कुल 53 पोलिंग बूथ पर देरी से वोटिंग शुरू हुई। कुछ मत केंद्रों में ईवीएम में खराबी पाई गई।ईवीएम में खराबी के चलते राजनांदगांव में वोटिंग रुकी। मालूम हो कि राजनांदगांव से सीएम रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।महज कुछ ही देर बाद वोटिंग शुरू हुई थी।

राज्य में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। प्रथम चरण में कुल 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें कि सोमवार सुबह 7 बजे ही कुछ सीटों पर मतदान शुरू हआ था। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त किए गए हैं।
इसे भी पढ़ेःछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
मालूम हो कि सुबह 7 बजे 10 सीटों पर मतदान शुरू हुआ था। वहीं शोष 8 सीटों पर 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। सोमवार को नक्सल प्रभावित आठ जिले के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित 190 उम्मीदवारों के भाग्य लिखेंगे। सुरक्षा के लिहाज से राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को भेजा गया है। जिनमें अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं।
चुनावी क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं।साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर अभियान चलाया जा रहा है।क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को भांपने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया। बता दें कि पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होना है।
इसे भी पढ़ेःआज तय हो सकती है पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख, EC बुलाई प्रेस कांफ्रेस
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। इस मतदान दिवस पर पीएम मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
मोदी ट्वीट-
छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
आपको बता दें कि दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान को यहां बता रहे हैं।दोपहर 1 बजे तक 25.15% मतदान हुआ है। कुल 4336 पोलिंग बूथों में से कुल 53 पोलिंग बूथ पर देरी से वोटिंग शुरू हुई। कुछ मत केंद्रों में ईवीएम में खराबी पाई गई।ईवीएम में खराबी के चलते राजनांदगांव में वोटिंग रुकी। मालूम हो कि राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।महज कुछ ही देर बाद वोटिंग शुरू हुई थी।