featured खेल देश

मैच जीतने के बाद धवन ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

shikhar

नई दिल्ली : शिखर धवन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर। टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर धवन ने रविवार को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 62 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली। मैच जीतने के बाद धवन ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

shikhar

आठ पारियों के बाद जमाई फिफ्टी

शिखर के तूफानी पारी की मदद से मेजबान टीम ने 6 विकेट से मैच जीता जबकि सीरीज में कैरेबियाई टीम का 3-0 से सफाया भी किया। धवन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठ पारियों के बाद पहली फिफ्टी जमाई। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0, वन-डे में 3-1 और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से मात दी।

धवन-पंत ने की शानदार साझेदारी

चेन्नई टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले रोहित शर्मा के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था। जब रोहित और राहुल जल्दी आउट हुए तब टीम इंडिया दबाव में आई, लेकिन धवन ने बेहतरीन पारी खेली और ऋषभ पंत के साथ 130 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया की जीत पक्की की।

धवन ने युवा पंत की जमकर तारीफ की और कहा, ‘यह अच्छा मैच रहा। हमने दो विकेट जल्दी गंवा दिए और मुझे पता था कि क्रीज पर रूकना होगा। ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे बीच शानदार साझेदारी हुई। पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे पता था कि वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलेगा, इसलिए मैंने आक्रामक शॉट्स नहीं खेलना ठीक समझा। फिर परिस्थिति को देखकर मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला और हम जीतने में सफल रहे।’

मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने कहा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और यही वजह रही कि वह अंतिम मैच में धमाकेदार वापसी करने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या बोलता है। मैं अपने आप को प्रोत्साहित करता हूं और अपने खेल पर विश्वास रखता हूं।’

Related posts

क्या हाफिज का डर बना लखवी और उसके बीच दरार की वजह?

shipra saxena

राजस्थान: जयपुर के फॉर्म हाउस में अश्लील पार्टी, पुलिस ने दबिश कर 15 लड़कियां समेत 84 लोगों को गिरफ्तार

Rahul

छात्रों ने लगाई पंजाब सरकार से गुहार, पंजाब पुलिस की भर्ती खोली जाए

Ankit Tripathi