Breaking News यूपी

जारी हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब होगा चुनाव

जारी हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब होगा चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के खाली पदों पर होने वाले चुनाव को मंजूरी दे दी है। इसकी तारीखों का ऐलान हो गया है, पंचायती राज विभाग के द्वारा सोमवार को नया आदेश जारी किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी की गई।

15 जून से 3 जुलाई के बीच होंगे चुनाव

यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न किया जाएगा। सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द ही आयोग की तरफ से जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं, इनके लिए जिला पंचायत सदस्यों द्वारा चुनाव किया जाएगा। पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों में से कोई एक जिला पंचायत सदस्य ही अध्यक्ष के पद पर चुना जाएगा।

3050 जिला पंचायत सदस्य चुनेंगे अध्यक्ष

प्रदेश में कुल 3050 जिला पंचायत सदस्य पंचायत चुनाव के दौरान चुनकर आए हैं, यही सब लोग अब 75 अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। जिसके लिए 3 जुलाई तक की तारीख निर्धारित की गई है। तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद अब जल्द ही सभी अध्यक्ष पद चुने जाएंगे। इसके पहले जिला पंचायत सदस्य के 7 पदों पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई थी, इसको पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने दोबारा उपचुनाव करवाया। अब जाकर जिला पंचायत सदस्य के सभी पद भर गए हैं। यह प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब अध्यक्ष पद का चुनाव शुरू हो जाएगा।

Related posts

योगी के मंत्री ने उठाई यूपी के विभाजन की मांग कहा, विभाजन के बिना विकास संभव नहीं

mahesh yadav

91 प्रत्याशी में 32 प्रत्याशी को जान है खतरा!

kumari ashu

मेरठ- 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Breaking News