featured देश यूपी राज्य

योगी के मंत्री ने उठाई यूपी के विभाजन की मांग कहा, विभाजन के बिना विकास संभव नहीं

op rajbhasr योगी के मंत्री ने उठाई यूपी के विभाजन की मांग कहा, विभाजन के बिना विकास संभव नहीं

वाराणसीः ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग उठाई है।तल्ख तेवर और बगावती सुर की वजह से सुर्खियों में रहने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग उठाई है।

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

विभाजन के बिना विकास संभव नहीं

इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि यूपी काफी बड़ा प्रदेश है और विभाजन के बिना इसका विकास संभव नहीं है। राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में निरक्षरता, गरीबी और बेरोजगारी चरम पर हैं। यह तभी समाप्त होगा, जब पूर्वांचल एक अलग राज्य होगा।

शराब बंदी पर जता चुकें हैं सहमति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बलिया, वाराणसी और आजमगढ़ में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाए। मथुरा में शराब पर प्रतिबंध लग चुका है। हम उत्तर प्रदेश में बिहार और गुजरात की तरह पूर्ण प्रतिबंध चाहते हैं। शराब बंदी को लेकर ओपी राजभर कई बार सीएम योगी पर भी नाराजगी जता चुके है।

बंगला विवाद पर भी दिय़ा बयान

अखिलेश यादव को 10 लाख रुपये की रिकवरी के नोटिस के सवाल पर मंत्री ने इसे राजनीतिक द्वेष वश बताया। उन्होंने कहा कि अगर बंगले में किसी प्रकार की क्षति हुई है तो संपत्ति विभाग को पहले ही सर्वे कर बताना चाहिए था। बंगला खाली करने के महीने भर से ज्‍यादा समय के बाद नोटिस दिया जाना तर्कसंगत नहीं है।

by ankit tripathi

Related posts

पाकिस्तानःस्वतंत्रता दिवस से पहले इमरान खान के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे

mahesh yadav

13 मार्च 2022 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

IRFC भी 4,600 करोड़ रुपये का IPO लेकर तैयार, जानें किन कंपनियों के आईपीओ बाजार में उतरने की तैयारी

Trinath Mishra