Breaking News featured यूपी राज्य

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को होगा मतदान

6bba516c04023e6d1b87e773f4da215e यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को होगा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाने एक और बड़ी चुनौती आ गई है और वो है अपनी पार्टी को राज्यसभा की सभी 10 सीटें दिलाना। दरअसल चुनाव आयोग ने देश की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, जिसमें से यूपी की 10 राज्यसभा सीटें हैं। प्रदेश में इन 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 5 मार्च से नामांकन शुरू होगा जोकि 12 मार्च तक चलेग। इसके बाद 13 मार्च को उम्मीदवरों की जांच पड़ताल होगी और 15 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकता है। निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 23 मार्च की तारीख मुकर्रर की है और उसी दिन शाम को पांच बजे के बाद मतों की गणना शुरू हो जाएगी।6bba516c04023e6d1b87e773f4da215e यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को होगा मतदान

ये जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए दी है। गौरतलब है कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं और राज्यसभा के चुनाव 10 सीटों के लिए होना है। प्रदेश से राज्यसभा सदस्य विनय कटियार, प्रमोद तिवारी, नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, जया बच्चन, मुनकाद अली, चौधरी मुन्नवर सलीम और आलोक तिवारी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे के बाद उनकी सीट भी खाली हो गई है। प्रदेश में इस समय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है, जिनके पास 403 में से 312 सीटें हैं और कुछ सीटे उनके सहयोगियों के पास भी है।

Related posts

होम लोन लेने के लिए जानिए SBI की स्किम, देखें इन बैंको की भी ब्याज दरें

Trinath Mishra

अयोध्या केस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने धवन से कहा कि अपनी दलील पूरी करें

Rani Naqvi

नवाज शरीफ की बढी मुश्किलें,लंदन में प्रदर्शनकारियों ने नवाज के फ्लैट पर किया हमला

rituraj