Breaking News featured राज्य

चुनाव आयोग ने पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम को सौंपी ”दो पत्ती”

3 patti 1 चुनाव आयोग ने पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम को सौंपी ''दो पत्ती''

चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के चुनाव चिन्ह दो पत्ती पर दावा व्यकत कर रहे पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के धड़े को चुनाव आयोग ने एआईडीएमके का चुनाव चिन्हा दो पत्ती सौंप दिया है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद पार्टी के सांसद मैत्रेयन ने कहा कि हम अभी फैसले की हार्ड कॉपी की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन हमें चुनाव आयोग ने मुंहजबानी ये सूचना दे दी है कि दो पत्ती का चुनाव चिन्हा पलानीस्वानी-पन्नीरसेल्वम धड़े को सौंपा जाता है। वहीं तमिलनाड़ू के सीएम पलानीस्वामी ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है, जिसका हम दिल से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें समर्थन दिया था।3 patti 1 चुनाव आयोग ने पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम को सौंपी ''दो पत्ती''

इसी के साथ विरोधी गुट द्वारा बीजेपी के साथ नजदीकी का आरोप लगाए जाने को लेकर पलानीस्वामी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और मैं इसका खंडन करता हूं। उन्होंने कहा कि तथ्य और साक्ष्य हमारे पक्ष में थे और विधायक,सांसद और पार्टी के कार्यकर्ता भी हमारे साथ थे। गौरतलब है कि एआईएडीएमके के दोनों धड़े पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम और दूसरी तरफ शशिकला नटराजन-टीटीवी दिनाकरन दोनों पार्टी चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ को पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। बता दें कि पार्टी नेता जे जयललिता के निधन के बाद ये दो दलों में टूट गया था। जिसके बाद दोनों दल चुनाव चिन्ह के लड़ाई लड़ रहे थे। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग ने दो पत्ती मामले की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था।

Related posts

कठुआ गैंगरेप में आया फैसला, छ: दोषी करार जबकि एक हुआ बरी

bharatkhabar

सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

bharatkhabar

हरियाणा : नूंह हिंसा मामले में जहां से पत्थरबाजी हुई, वो होटल गिराया गया, AAP नेता पर FIR

Rahul