featured देश राज्य

‘मन की बात’ के जरिए आज देश की जनता को संबोधित करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी को पर्यावरण क्षेत्र में काम के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 48वें संस्करण के जरिए एक बार फिर से देश की जनता को संबोधित करेंगे। कुछ दिन पूर्व पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम संबंधी सुझाव मांगे थे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के सभी चैनलों के जरिए सुबह 11 बजे होगा।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

इन माध्यमों के जरिए सुन सकते है आप

वहीं इसके अलावा मन की बात को प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, एआईआर और डीडी न्यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सुना जा सकता है। हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद एआईआर क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा, अगर कोई इसे सुबह नहीं सुन सका तो क्षेत्रीय भाषाओं में इसका दोबारा प्रसारण रात 8 बजे भी किया जाएगा।

विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं पीएम मोदी

आपको बता दें कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए मोदी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं और देशवासियों द्वारा दिए गए कई विचारों को भी सांझा करते हैं। उल्लेखनीय है कि अपने 47वें संस्करण में मोदी ने देश के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही उन्होंने तीन तलाक बिल के जरिये मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कही थी। साथ एशियन गेम्स में विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा की और बधाई दी थी। इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए कई लोगो की कुछ खास उपलब्धियों के बारे में भी बता चुके हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

Rani Naqvi

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपना फैसला वापिस लेते हुऐ कहा- 2 साल और खेल सकता हूं

Trinath Mishra

बिहारःजज पिता को रास नहीं आया बेटी का प्यार घर में बनाया बंधक बेटी को बनाया बंधक

mahesh yadav