featured देश

असम: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

jammu kashmir असम: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

असम-नगालैंड की सीमा के पास पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के 8 उग्रवादी मारे गए।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में उग्रवादियों के मारे जाने की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मिचिबैलुंग इलाके में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के 8 सदस्य मारे गए।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

उन्होने कहा कि पहले 6 उग्रवादियों के शव बरामद हुए थे और दो अन्य शव दूरस्थ इलाके में तलाश अभियान के दौरान बाद में मिले। आशंका है कि ये शव संगठन के दो शीर्ष नेताओं के हैं। वहीं मारे गए उग्रवादियों के पास से 4 AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुजारी की हत्या के बाद से जिले में तलाशी अभियान जारी था। वहीं मिचिबैलुंग में तलाश अभियान अब भी जारी है।

Related posts

महाराष्ट्रः सोडे की टंकी साफ करते समय घुटा दम, 9 की मौत

piyush shukla

पीएम मोदी ने लाल किले से कोरोना वैक्सीन पर किया ऐलान

Ravi Kumar

कोतवाल की अनसुनी पर कोतवाली पहुंचे ओपी राजभर, पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

Ankit Tripathi