featured यूपी

कोरोना की तीसरी लहर से जंग को कानपुर तैयार! मंडलायुक्‍त ने दी जानकारी  

कोरोना की तीसरी लहर से जंग को कानपुर तैयार! मंडलायुक्‍त ने दी जानकारी  

कानपुर: उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले में अब कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। इसी बीच प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जिले के नोडल अधिकारी व मंडलायुक्त राजशेखर ने रविवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, कोरोना की पहली लहर से हमने सीखा और दूसरी लहर में हमने काम किया। हमने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया।

ओवर बिलिंग की शिकायत पर कार्रवाई

मंडलायुक्‍त राजशेखर ने कहा कि, इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर (ICCC) पर आने वाली कॉल का रिस्पांस किया और ग्राउंड लेविल पर काम किया। ज्यादा बिल देने वाले हॉस्पिटल पर कार्यवाही की गई। ओवर बिलिंग की शिकायत पर हॉस्पिटल पर काम किया है।

उन्‍होंने बताया कि, कोरोना की तीसरी लहर के लिए हम कई चरण पर काम कर रहे हैं। हम बेड बढ़ाने पर जोर दे रहें है। टीकाकरण पर जोर, बच्चों के लिए पीकू सिस्टम पर जोर दिया जा रहा है। उनके लिए बेड, हॉस्पिटलिटी पर जोर दिया जा रहा है।

गांवों में टीकाकरण पर जोर  

कानपुर मंडलायुक्‍त ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। ग्राम प्रधानों और निगरानी समिति का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। सभी क्लास में लोगों को जागरुकता फैलाई जा रही है। निगरानी समिति के जरिए लक्षण वाले मरीजों का तुरंत इलाज शुरू किया गया है।

मंडलायुक्‍त राजशेखर ने बताया कि, थर्ड वेव के लिए बच्चों के हॉस्पिटल के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग शुरू की गई है। बंद पड़े एक मात्र हॉस्पिटल को चालू करने की कल रिक्वेस्ट की गई थी और कल उसके लिए बैठक भी है।

Related posts

छत्तीसगढ़ : जीत के पांच दिन बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई सीएम पद का दावेदार

Ankit Tripathi

H3N2 Virus: चंडीगढ़ में इन्फ्लूएंजा H3N2 के मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Rahul

टीवी अभिनेत्री कांची सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Saurabh