featured देश

कोरोना से बड़ी राहतः 2 लाख से कम हुए नए केस, 40 दिनों में हुआ पहली बार

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

आंकड़ों को देखते हुए अब ऐसा कहा जा सकता है कि कोरोना के मामले दिन- प्रतिदिन कम हो रहें है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,95,685 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 14 अप्रैल यानि 40 दिन पहले देश  में 2 लाख से कम मामले सामने आए थे। हालांकि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अभी भी कम नहीं हो रही है। लेकिन बाकि दिनों के मुकाबले मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 3,496 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 3 मई के बाद यह पहली बार है जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3500 के नीचे दर्ज की गई है।

कोरोना केसों में आई कमी

पिछले 24 घंटों में कोरोना के केसों में कमी देखी गई है। जिसमें नए केस 1,95,685 और 3,496 मौतें शामिल है। इससे पहले यह आंकड़े अप्रैल महीने में दर्ज किए गए थे। उसके बाद से ही कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की गई थी। हालात यहां तक पहंुच गए थे कि एक दिन में कोरोना के मामले 6 लाख से भी उपर चले गए थे।

ऐक्टिव केसों में भी आई कमी

कोरोना के नए मामलों के साथ- साथ अब ऐक्टिव केसों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 22 दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में ऐक्टिव केसों की संख्या 26 लाख से नीचे आ गई है।

राजधानी दिल्ली में भी कम हुए केस

राजधानी दिल्ली में भी अब लगातार कोरोना केस कम होते दिख रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,550 नए मामले सामने आए हैं। जो बाकि दिनों के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि इस दौरान 207 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना से महाराष्ट्र में भी दिखी राहत

कोरोना से अगर कोई सबसे प्रभावित हुआ है तो वह है महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना की चेन तोड़ना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब वहां भी हालात सामान्य होते दिख रहें हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,122 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 42,320 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं । इसके अलावा 361 लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गई। जो कि राहत भरी खबर है।

 

Related posts

Rampur Road Accident: रामपुर में ट्रक व बस में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 44 घायल

Rahul

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील

Rani Naqvi

फतेहपुर में ब्‍लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान झड़प, सपाइयों का बड़ा आरोप

Shailendra Singh