Breaking News यूपी

फिर शुरू हुआ पठन-पाठन, खुल गए स्कूल

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और अभिभावक संघ आमने–सामने, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद एक बार फिर छात्रों के लिए स्कूल के दरवाजे खुल गए हैं। शिक्षा के केंद्र में फिर चहल पहल दिखनी शुरु हो गई। सरकार के आदेश के अनुसार सभी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोल दिए गए हैं।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

स्कूल खुलने के साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी अहम हो जाती है। जहां एक बार फिर शिक्षा को पटरी पर लाने की कोशिश होगी, वहीं दूसरी तरफ छात्रों को बीच संक्रमण का प्रसार न हो यह भी देखना होगा। इसके लिए मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल दूरी और अन्य सभी जतन किए जा रहे हैं।

16 अगस्त से खुल रहे स्कूल अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। विद्यालय के अंदर भी उचित दूरी पर ही बैठने के निर्देश है। किसी तरह की समस्या होने पर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी। विद्यालय खोलकर अभी शिक्षा से ज्यादा उस पुराने माहौल को दोबारा वापिस लाने की कोशिश हो रही है।

Related posts

सूबे में सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल

Pradeep sharma

सपा ने मुसलमानों के आरक्षण का कभी वादा नहीं किया: आजम

bharatkhabar

लखनऊ: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh