featured देश

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, ‘सदैव अटल’ स्मारक पर बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

atal bihary bajpayi kavita अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, ‘सदैव अटल’ स्मारक पर बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। 16 अगस्त को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। दो साल पहले 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हुआ था।

भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी श्रद्धांजलि ली।

 

 

राष्ट्रपति ने भी दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

गृह मंत्री अमित शाह,उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

 

 

 

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने दी 1020 नर्सों की नियुक्ति करने की मंजूरी

Rani Naqvi

प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 298 मौत, 35156 कोरोना के नए मामले

sushil kumar

उत्तराखण्ड का भ्रमण करेंगे सेशल्स देश के राष्ट्रपति, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम

mohini kushwaha