देश Breaking News featured बिहार राज्य

नई मुसीबत में फंसा लालू का परिवार, एक और केस दर्ज

ed, registers, money laundering, case, against, lalu, family

पटना। बिहार में राजनीति बदलते ही लालू का परिवार एक नई मुसीबत में फंस गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर ईडी ने केस दर्ज किया है। दरअसल मामला बीएनआर हॉटल आवंटन मनी लॉन्ड्रिंग का था। जिसमें लालू पर केस दर्ज किया गया है। नीतीश के गठबंधन तोड़ते ही लालू के परिवार पर आफत की पहाड़ टूट पड़ी है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बिहार में नीतीश ने महागठबंधन को तोड़ दिया है। और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

ed, registers, money laundering, case, against, lalu, family
lalu family

 

बता दें कि अब ईडी ने भी लालू परिवार के खिलाफ रेलवे होटल टेंडर मामले में एक शिकायत दर्ज की है। ईडी ने लालू परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर केस दर्ज की है। गौरतलब है कि इस मामले में पहले सीबीआई केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल लालू जब रेल मंत्री थे उस दौरान आइआरसीटीसी के होटल आवंटन में गड़बडी का आरोप लगा था। लालू पर आरोप हैं कि होटल आवंटन के बदले में उन्होंने जमीन ली है। उसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

वहीं जहां एक तरफ लालू के परिवार पर एक नई मुसीबत आई है उसका जिम्मेदार कहीं न कहीं नीतीश को माना जा रहा हैं। क्योंकि नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से रूबरू होने के बाद कहा था कि मैं भ्रष्ट्राचार का साथ नहीं दे सकता। मेरे लिए ऐसे भ्रष्ट्रचार के माहौल में काम करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। इसके बाद ही नीतीश के दोबारा शपथ लेने के बाद लालू ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश पर जमकर वार किया था। लालू ने नीतीश को धोखेबाज के साथ-साथ कुर्सी का लालची भी कहा था।

Related posts

इरफान खान ने अपनी बीमारी को लेकर दिया बड़ा बयान,’लगता है कुछ महीनों में ही मर जाऊंगा’

mohini kushwaha

BJP के दादा श्यामदेव राय चौधरी ने छोड़ी राजनीति, बोले बस याद है तो मोदी

shipra saxena

टिक-टॉक के स्वामित्व को लेकर छिड़ा नया विवाद

Samar Khan