Breaking News featured दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी

टिक-टॉक के स्वामित्व को लेकर छिड़ा नया विवाद

टिक-टॉक

टिक-टॉक ऐप्प के स्वामित्व को लेकर सिलिकन कंपनी ओरेकल-वालमार्ट और ‘चीनी बाइटडांस’ कंपनी के बीच की तस्वीर साफ़ नहीं हो पा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ़ शब्दों में कहा है कि जब तक टिक टॉक पर ओरेकल-वालमार्ट का स्वामित्व नहीं होगा, वह अमेरिका में टिक टॉक को चीनी हाथों में खेलने की इजाजत नहीं दे सकते। उधर चीनी प्रशासन की ओर दावा किया गया है कि बाइटडांस एक लाइसेंसधारी चीनी कंपनी है, और वह उसके नियमों में बंधी हैं।

बाइटडांस का 80 प्रतिशत शेयर

जानकारों के मुताबिक शनिवार को प्रस्तावित समझौते की शर्तों में चीनी कंपनी बाइटडांस ने ‘टिक टॉक ग्लोबल’ के रूप में नई कंपनी में अपने 80 प्रतिशत अंश होने और इसके मालिक झाँग यीमिंग सहित चार निदेशक अमेरिकी निदेशकों को लेने की बात स्वीकार की थी। ये चार अमेरिकी निदेशक वे होंगे, जिनके कंपनी में पहले से ही ज्यादा शेयर हैं। प्रस्ताव में ओरेकल-वालमार्ट के 20 प्रतिशत हिस्से की बात कही गई थी।

झाँग यीमिंग को निदेशक बनाने के लिए तैयार

अमेरिकी पक्ष का कहना हैं कि वह नई कंपनी में बाइटडांस के मालिक झाँग यीमिंग को निदेशक पद देने को तैयार हैं, लेकिन अन्य निदेशकों पर उसका कोई दबाव नहीं होगा। इसमें वाणिज्य विभाग की विदेश विनियोजन समिति सहित ओरेकल और वालमार्ट कंपनी के निदेशक लिए जाने पर दबाव डाला जा रहा हैं।

बाइटडांस के प्रवक्ता का कहना है कि नई कंपनी ‘टिक टॉक ग्लोबल’ के एक साल के अंदर न्यूयॉर्क स्टाक में नए शेयर जारी होंगे और तब तक बाइटडांस का कंपनी पर आधिपत्य जारी रहेगा।

Related posts

राम जन्मभूमि पर छाया कोरोना का संकट, मंदिर के पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi

उत्तराखंडःअगस्त क्रांति समारोह के दिन जेल प्रशासन ने कार्यक्रम को फीका कर, किया महापुरुषों का अपमान

mahesh yadav

उत्तर कोरिया में किम जोंग की अगुवाई में रॉकेट इंजन का परीक्षण

bharatkhabar