मनोरंजन featured देश

इरफान खान ने अपनी बीमारी को लेकर दिया बड़ा बयान,’लगता है कुछ महीनों में ही मर जाऊंगा’

imran khan 4 इरफान खान ने अपनी बीमारी को लेकर दिया बड़ा बयान,'लगता है कुछ महीनों में ही मर जाऊंगा'

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें कि हाल ही में इरफान खान अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए लंदन में हैं आज यानि की 3अगस्त को उनकी फिल्म  ‘कारवां’ रिलीज हो रही है जिसका उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। इसके साथ ही इरफान के फैन्स उनके जल्दी ठीक होने के दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें कि इरफान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से पीड़ित है  जिसका वो इलाज करा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है और बताया है कि अभी उनकी हालत कैसी है।

इरफान खान
इरफान खान

मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान इरफान ने अपनी बीमारी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया है। इरफान ने बताया कि ‘मैं कीमो साइकिल के चौथे चरण में हूं, कुल 6 चरण होने हैं और उसके बाद स्कैन किया जाएगा। कीमो साइकिल के तीसरे चरण के बाद स्कैन पॉजिटिव था लेकिन अभी हमें 6 चरणों तक स्कैन को देखना होगा। उसके बाद पता चलेगा कि आगे क्या होता है। किसी के साथ भी मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है।’

इरफान खान ने आगे कहा कि ‘मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था। जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका।’

आप अपने बारे में चिंता करना बंद कर दें

इरफान खान ने आगे कहा कि ‘आप अपने बारे में चिंता करना बंद कर दें, आप प्लानिंग करना बंद कर दें, आप शोर बंद कर दें। आप दूसरा पक्ष भी देखें। यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देती है और बहुत कुछ देने के लिए है इसलिए मैं कहता हूं कि मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया। मेरे पास बोलने के लिए दूसरे शब्द नहीं हैं, दूसरी इच्छा नहीं है, दूसरी कोई प्रार्थना नहीं है।’

जब इरफान खान से पूछा गया कि ‘क्या वो अभी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि ‘नहीं मैं इस वक्त कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं। मैं अभी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा हूं। अभी मैं कोई प्लान नहीं कर रहा हूं। मैं ब्रेकफास्ट के लिए जाता हूं और उसके बाद मेरे पास कोई प्लान नहीं होता है। मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रही हैं।’

प्लान नहीं बनाने से मुझे मदद मिल रही है

इरफान ने कहा, ‘प्लान नहीं बनाने से मुझे मदद मिल रही है। मैं तुरंत एक्शन ले रहा हूं और यह अनुभव मजेदार है। कुछ तो जिंदगी में है जिसे मैं याद भी कर रहा हूं। कभी-कभी लगता है कि थोड़ा-बहुत यह सब बनावटी भी है। जिससे कई बार मुझे चिंता भी होती है फिर मुझे लगता कि प्लान बनाना ही शायद मैं मिस कर रहा हूं। मुझे पता है क्योंकि मैं एक ऐसी दुनिया में रहता हूं जहां हर चीजें प्लान के साथ होती हैं। यह काफी अवास्तविक सा है लेकिन जिंदगी ऐसी है, रहस्यय और रोमांच से भरी और जिंदगी के पास आपको देने के लिए काफी कुछ है। हम असल में कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं और मुझे इससे प्यार है।’

आपको बता दें कि इरफान खान की फिल्म कांरवा आज रिलीज हो रही है इसी के साथ फिल्म मुल्क भी आज रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि फिल्म ‘कारवां’ में इरफान खान मुख्य किरदार में है। इसके अलावा ‘कारवां’ फिल्म से मशहूर मलयालम एक्टर दलकीर सलमान बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। दलकीर ने ‘ओके कनिमनी’, ‘चार्ली’ समेत कई हिट फिल्में दी हैं। मिथिला पालकर भी फिल्म ‘कारवां’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘कारवां’ फिल्म के डायरेक्टर आकर्ष खुराना की भी यह पहली फिल्म है।

ये भी पढ़ें:-

इरफान खान गाना गाकर बिता रहे हैं अपना समय, निर्देशक विशाल ने शेयर की बातें

गंभीर बीमारी के बाद इरफान खान की ये हुई हालत, आप भी हैरान रह जाएंगे

इरफान खान की फिल्म;कारवां आप भी देखें

Related posts

यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, जाने किसने पाए कितने अंक, किसने किया टॉप

Rani Naqvi

सर्जिकल स्ट्राइक का असर: 300 से ज्यादा आतंकी कैंप छोड़कर भागे

bharatkhabar

जम्मू नगर निगम में रोहिंग्याओं की तैनाती. सीबीआई जांच शुरू

Rajesh Vidhyarthi