featured Breaking News देश

फेमा कानून उल्लंघन मामले में कार्ती चिदंबरम को नोटिस

Karti फेमा कानून उल्लंघन मामले में कार्ती चिदंबरम को नोटिस

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम और उनसे जुड़ी एक फर्म को 45 करोड़ रुपये से जुड़े फेमा कानूनों के कथित उल्लंघन के लिए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Karti फेमा कानून उल्लंघन मामले में कार्ती चिदंबरम को नोटिस

एजेंसी ने दो साल की जांच के बाद चेन्नई स्थित एक अन्य फर्म मेसर्स वसन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को भी 2,262 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में इसी तरह की नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अपने नोटिस में कहा, ‘‘मेसर्स एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लि. ने विदेशी निवेशकों को वासन चेन्नई की कंपनी के शेयरों की बिक्री सौदे में करीब 45 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की।’’

नोटिस में कहा गया, ‘‘मैसर्स एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, इसके डायरेक्टरों और कार्ती पी चिदंबरम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जो इन लेनदेन में नियंत्रक और अंतिम लाभार्थी हैं।’’

Related posts

फेसबुक ने आईआईटी के दो छात्रों को 1.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया, तीन को गूगल ने दी 1-1 करोड़ सैलरी

Rani Naqvi

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी, रिकवरी रेट हुआ 95.1 फीसदी

Shailendra Singh

एनजीटी का फैसला, एक दिन में सिर्फ 50 हजार यात्री ही कर सकते हैं माता वैष्णों देवी के दर्शन

Breaking News