featured देश बिहार राज्य

ईडी ने IRCTC होटल धनशोधन मामले में 44.75 करोड़ रुपए कीमत की 11 जमीनें जब्त

election commission

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईआरसीटीसी होटल धनशोधन मामले में 44.75 करोड़ रुपए कीमत की 11 जमीनें जब्त की। ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार से जुड़ी एक कंपनी के नाम पर इन जमीनों को कुर्क किया था। हाल में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाले एक प्राधिकारी ने ईडी को जब्त संपत्तियां अपने कब्जे में लेने की इजाजत दी थी। अधिकारियों ने कहा कि पटना के दानापुर इलाके में करीब तीन एकड़ क्षेत्रफल में एक-दूसरे से सटी हुई इन जमीनों पर एक बड़ा नोटिस बोर्ड लगाया गया और कब्जे के दस्तावेजों को अधिसूचित किया गया।

 

election commission
election commission

बता दें कि नोटिस बोर्ड पर दिल्ली जोनल ऑफिस -1 के सहायक निदेशक के दस्तखत हैं। उन्होंने बताया कि पीएमएलए की धारा -8 के तहत यह कार्रवाई की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में पिछले साल दिसंबर में पीएमएलए के तहत 44.75 करोड़ रुपए (बाजार दर) की जमीनें अस्थायी तौर पर कुर्क की थी। प्राधिकारी ने अपने हालिया आदेश में कहा था कि यह संपत्तियां ‘‘ धनशोधन में शामिल ’’ थीं। यह जमीनें डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (अब लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी), जिसके प्रबंध साझेदार लालू की पत्नी राबड़ी देवी और साझेदारों के रूप में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एवं राजद के विधायक अबु दुजाना की कंपनी मेरीडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड के नाम पर हैं।

Related posts

हाफिज ने कहा :भारत-अमेरिका के बीच समझौता मुस्लिमों के लिए खतरा

shipra saxena

गधी के दूध के फायदें जान लिए तो भूल जाओगे दुनिया के सारे दूध, दुनिया का सबसे महंगा दूध..

Mamta Gautam

मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर भारत ने की चीन की आलोचना

Breaking News