featured देश

ईवीएम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक करेगा चुनाव आयोग

election commision ईवीएम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक करेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। ईवएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों पर चुनाव आयोग गंभीर हो गया है।  आयोग ने ईवीएम को लेकर हो रही शुबहा को खत्म करने के लिए सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक करने का फैसला किया है। आयोग ने इसके लिए 12 मई की तारीख मुकर्रर की है।

election commision ईवीएम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक करेगा चुनाव आयोग

देश के 16 विपक्षी दलों ने इस संबंध में सवाल खड़े किए हैं। ईवीएम को लेकर सवाल उठाने वाले राजनीतिक दलों को अपनी बात साबित करने के लिए मई के आखिरी हफ्ते में मौका मिल सकता है क्‍योंकि चुनाव आयोग ने तभी ईवीएम हैकाथॉन आयोजित करने का निर्णय किया है। इस सिलसिले में आयोग 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाएगा जिसमें राजनीतिक पार्टियों से हैकाथॉन के लिये लोगों को नामित करने को कहा जायेगा। साथ ही चुनौती के नियम भी बताए जाएंगे।

आयोग का कहना है कि इस बैठक में वह सभी दलों को यह समझाने की कोशिश करेगा कि ईवीएम पूरी तरह विश्वसनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इस बैठक में 7 राष्ट्रीय और 49 राज्यस्तरीय दलों को शामिल किया जाएगा।

Related posts

योगी सरकार के इस आदेश से नाराज ना हो जाए पुलिस महकमा, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

यूपी में मानसून की दस्तक, पानी-पानी हुआ लखनऊ

Shailendra Singh

कश्मीर में अलगाववादियों का प्रदर्शन नाकाम, दर्जनों घायल

bharatkhabar