featured देश

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान डूबने से 8 की मौत

ganesh 1 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान डूबने से 8 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को पूरे दिन गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चला। हर तरफ श्गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आश् के जयकारे गूंजते रहे, वहीं प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी भोपाल से लेकर विभिन्न शहरों, नगरों और कस्बों से लेकर गांव तक में गणेश विसर्जन का दौर गुरुवार की दोपहर से ही शुरू हो गया। हर तरफ जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु गणपति को विदाई देने में लगे थे। जगह-जगह गुलाल-अबीर उड़ाए जाने के साथ ढोल बाजों के साथ नाचने गाने का दौर चलता रहा।

ganesh

 

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई। रतलाम जिले में दो स्थानों पर हुए हादसों में सात और देवास में एक की मौत हो हुई है। रतलाम के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सैलाना थाना क्षेत्र के घिसौली तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था, तभी एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में तीन लोग भी गहरे पानी में पहुंच गए। उन्हें तालाब से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।इसी तरह का एक अन्य हादसा रतलाम जिले के ही कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के माउता में हुआ, जहां तालाब में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।देवास के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बागली थाना क्षेत्र के पूजापुरा में भी गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो लोग डूब गए। एक का शव बरामद कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है।

महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान 16 मरे- महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेशोत्सवक समाप्त होने के बाद गुरुवार को शुरू हुई विसर्जन प्रक्रिया में शुक्रवार सुबह तक 16 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं। नासिक में गुरुवार को भारी बारिश के बीच विसर्जन के दौरान सात लोगों की मौत हो गई। मूर्ति विसर्जन के दौरान मुसालगांव के एक तालाब में सेना के जवान संदीप शिरसत और एक अन्य स्थानीय नागरिक रामेश्वर की डूबने से मौत हो गई, जबकि जिले के अन्य गांवों में नीलेश पाटिल, भूषण कास्बे, सुमित पवार, अमोल पाटिल और रोशन साल्वे की डूबकर मौत हो गई।वर्धा जिले में नदी में विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने के क्रम में तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई, जबकि उनके एक दोस्त को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया।गोदावरी में विसर्जन के दौरान वालुज के एक स्कूल शिक्षक परमेश्वर शेनगुले की डूबने से मौत हो गई, जबकि नांदेड़ में एक सफाईकर्मी की भी मौत हो गई।

Related posts

यूपी में 664 एक्टिव कोरोना केस, जानिए 24 घंटे में मिले कितने नए मरीज  

Shailendra Singh

देश में नहीं रूक रही कोरोना की गति, संक्रमित लोगों का आंकड़ी पहुंचा 226770

Rani Naqvi

चौथी लहर की ओर दक्षिण अफ्रीका!, भारत में भी बढ़ेंगे मामले ?

Rahul