featured यूपी

लखनऊ: लॉकडाउन में नशा तस्करी अनलॉक, ऐसे दबोचे गए तस्‍कर

लखनऊ: लॉकडाउन में नशा तस्करी अनलॉक, ऐसे दबोचे गए तस्‍कर

लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण उत्‍तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। पुलिस भी हर जगह सर्तक दिखाई दे रही है। बावजूद इसके राजधानी में तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वह तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कई तस्करों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा है। वहीं, सेंट्रल नॉर्कोटिक्स ब्यूरो भी तस्करों पर नजर बनाए हुए है। लखनऊ पुलिस के व्हाट्सअप ग्रुप प्रिंट मीडिया सेल से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक, बीते दो महीने में पुलिस दर्जन भर से ज्यादा नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं, नशा तस्करी के कारोबार में महिलाएं भी अपनी धाक जमाए हुए हैं।

शराब की खेप पकड़ी

30 मई को मडियांव थाना पुलिस ने आइआइएम रोड पर चेकिंग के दौरान शराब से लदी एक पिकअप को पकड़ा लिया।  इस दौरान पुलिस ने 305 देशी शराब के पास तस्कर को दबोच लिया था। पकड़े गया तस्कर सीतापुर जनपद के मिश्रिख थानाक्षेत्र निवासी धमेंद्र कुमार था। आरोपित चोरी छिपे शराब को राजधानी में लाया था। इसके बाद पुलिस ने आबकारी अनिधिनयम तहत आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे जेल दिया।

गांजा के साथ तस्कर को था पकड़ा

29 मई को हसनगंज पुलिस ने बंद मटर चौराहे पर 650 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तस्कर की पहचान ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के बालागंज गोविन्दपुरम निवासी उत्कर्ष के रूप में की थी। जब आरोपित से पूछताछ की गई तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा था।

हालांकि, कुछ देर बाद तस्कर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, गांजे की कीमत लगभग दो हजार रुपए आंकी गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया था।

चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट ख्याति गर्ग के निर्देशन पर 28 मई को पारा पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान गेट के पास एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपित के पास 350 ग्राम चरस बरामद हुई थी, जिसकी कीमत दस हजार रुपए आंकी गई थी।

पुलिस ने आरोपित की पहचान कन्नौज जनपद के तालग्राम थानाक्षेत्र निवासी बृजेश शर्मा के रूप में की थी। आरोपित एक लंबे असरे से आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास कहीं किराए पर रहता था।  इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

स्मैक तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा

25 मई को मास्क चेकिंग अभियान के तहत गाजीपुर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक पुलिस को देख घबराकर भागने लगा। तभी पुलिस ने घेरकर युवक को धर दबोचा। तलाशी के पुलिस को उसके पास 20 ग्राम स्मैक का पैकेट बरामद हुआ था।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह महानगर थानाक्षेत्र के निशातगंज कॉलोनी का रहने वाला है। उसका नाम सलीम उर्फ ईदू है। वह लंबे समय से नशा कारोबार से जुड़ा है और इसी की मदद से वह अपना खर्चा चलाता है। वह इससे पहले भी गाजीपुर और महानगर थाने से नशा तस्करी में जेल जा चुका है।

नशा तस्करी में महिलाएं भी शामिल

सेंट्रल नार्कोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर मंयक साहू के मुताबिक, राजधानी में भारत-नेपाल सीमा के रास्ते तस्करी की धंधा पांव पसार चुका है। नेपाली महिलाएं उत्तराखंड और पयर्टन की दृष्टि से आती हैं। फिर वह चोरी-छिपे मादक पदार्थों की तस्करी करती हैं। महिलाओं पर किसी को शक नहीं जाता, तो वह शातिराना अंदाज से तस्करी का कारोबार करती हैं।

फिलहाल, राजधानी में लोकल महिलाएं भी इस कारोबार से जुड़ी हैं। उन्‍होंने बताया कि, इस धंधे में नाकाबपोश महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं।  विभाग इन तस्करों को पकड़ने के लिए सस्पेक्टेड रूट में चेंकिग भी करता है।

राजधानी के इन रूट पर होती है चेंकिग

नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सस्पेक्टेड रूट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर रोजाना चेकिंग करती है। इसके अलावा सीतापुर रोड, कानपुर बाईपास, हरदोई रोड, बाराबंकी-फैजाबाद रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे, बुलेंदखंड एक्सप्रेस-वे समेत कई रूट पर चलने वाले लोकल ट्रांसपोर्ट, ट्रक, कार और ट्रेनों में संदिग्ध लोगों की चेकिंग करती है।

इंस्पेक्टर मंयक साहू ने बताया कि, नार्कोटिक्स विभाग की टीम लॉकडाउन में भी सस्पेक्टेड रूटों पर चेकिंग अभियान चला रही है। पकड़े गए तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाई जा सके।

Related posts

यूपी विस चुनावः बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी किया विवादित पोस्टर

kumari ashu

कर्नाटक: टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता, बसों पर किया पत्थराव

Breaking News

Waris Punjab De: डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह

Rahul