featured यूपी

कानपुर यूनिवर्सिटी में कल से बांटी जायेगी डिग्री, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

कानपुर यूनिवर्सिटी में कल से बांटी जायेगी डिग्री, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर ये है कि कल से विद्यालय में डिग्री बांटने का काम शुरू हो जायेगा। बकायदा इसके लिऐए शेड्यूल तैयार किया गया है। इस दौरान 2 हजार 384 छात्रों को डिग्री दी जायेगी।

बता दें कि पहले अप्रैल में डिग्रियों का वितरण किया जाता था, लेकिन कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से वितरण काम रोक दिया गया था। चूंकि अब हालात स्थिर हुए हैं तो ऐसे में छात्रों को डिग्री बांटने का निश्चय किया गया है।

बता दें कि कानपुर यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े 11 अन्य जिलों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट वाले छात्रों को डिग्री लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना पड़ता है। आवेदन के 28 दिन बाद छात्रों को डिग्री दी जाती है।

डिग्री बाटने का शेड्यूलः
  • 5, 6, 7 अप्रैल को दी जाने वाली डिग्री 2 जून को मिलेगी
  • 12 अप्रैल की दी जाने वाली डिग्री 3 जून को दी जायेगी
  • 16 अप्रैल को दी जाने वाली डिग्री 4 जून को
  • 17 अप्रैल को दी जाने वाली डिग्री 6 जून
  • 19 जून अप्रैल को मिलने वाली डिग्री 7 जून को
  • 24 और 26 अप्रैल को दी जाने वाली डिग्री 8 जून को
  • 27, 29, 30 अप्रैल को दी जाने वाली डिग्री 9 जून को वितरित की जायेगी।

Related posts

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान शनिवार को होगा

Rani Naqvi

गलवान की ‘इनसाइड स्टोरी’, चीनी सैनिक घबरा कर हटे पीछे, हटते वक्त नदी में बह गए थे सैनिक 

Rahul

केरल के सीएम ने दी राज्य में होम्योपैथिक प्रोफ़ाइलेक्टिक दवाओं को वितरित करने की अनुमति 

Shubham Gupta