featured दुनिया

डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में नौ सितंबर को लेंगे शपथ

डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में नौ सितंबर को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लिए एक और खुशखबरी आई है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बुधवार को डॉ आरिफ अल्वी को आधिकारिक रूप से देश का 13वां राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। डॉ आरिफ अल्वी को आधिकारिक मतगणना में 352 वोट मिले जोकि उनके दो प्रतिद्वंद्वियों के सम्मिलित वोटों से 44 ज्यादा थे। डॉ अल्वी के त्रिकोणीय मुकाबले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज एहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उम्मीदवार मौलान फज्ल उर रहमान को हराया है।

 

 

arif alvi डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में नौ सितंबर को लेंगे शपथ

 

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,तीन बदमाश गिरफ्तार
चुनाव लड़ने के लिए वहां का निवासी होना जरूरी नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट

 

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए फॉर्म 7 के हवाले से अपनी खबर में बताया कि मंगलवार को हुए चुनाव में रहमान और एहसन को क्रमश: 184 और 124 वोट मिले थे, 69 वर्षीय डॉ अल्वी को 352 वोट मिले थे। मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को चुनाव आयोग मुख्यालय में तीनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तैयार किए गए थे।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति सरदार मुहम्मद रजा इन नतीजों में निर्वाचन अधिकारी थे। चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे संघीय सरकार के पास भेज दिए हैं जो देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में डॉ अल्वी के नाम की अधिसूचना जारी करेगी। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति नौ सितंबर को पद की शपथ लेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कार्यकाल आठ सितंबर को पूरा हो रहा है।

 

ये भी पढें:

11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद जीवा भाई पटेल बीजेपी में हुए शामिल

 

By: Ritu Raj

Related posts

पूरे देश में हाहाकार: AIIMS सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों ने की हड़ताल

bharatkhabar

गुजरात में बिहारी पर हुए हमले के बाद नीतीश बोले-पूरी घटना पर है हमारी नजर

rituraj

सऊदी अरब में सलमान का जबरदस्त स्वागत, वॉल ऑफ फेम पर चमकेंगे हाथों के निशान

Saurabh