featured Breaking News भारत खबर विशेष

पूरे देश में हाहाकार: AIIMS सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों ने की हड़ताल

Hadtal strike dharna pradarshan पूरे देश में हाहाकार: AIIMS सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों ने की हड़ताल
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट का ममला अब तूल पकड़ता जा रहा है और इसी के चलते अब पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों से समर्थन आना शुरू हो गया है। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट में डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन( Indian Medical Association) ने सोमवार को देशव्यापी हड़ताल की है। आइएमए ने सोमवार को देशभर के सरकारी, गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों व नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा ठप रखने की अपील की है।

आईएमए के मुताबिक अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के खिलाफ मार्च निकाला। आज दोपहर 12 बजे से आज सुबह 6 बजे तक हड़ताल करेंगे। लेकिन इस दौरान कैजुअल्टी, आईसीयू और लेबर रूम सहित इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा जाएगा।

गुजरात के वड़ोदरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की हड़ताल की वजह से डॉक्टरों ने सर सयाजीराव जनरल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।

उधर राजस्थान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के बाद राजस्थान के जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर हैं।

त्रिपुरा के ऑल त्रिपुरा गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और आईएमए त्रिपुरा ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हालिया हिंसा के विरोध में 24 घंटे के लिए सभी ओपीडी सेवाएं प्रदान करना बंद कर दी हैं।

Related posts

बलूचों के बाद पश्तूनों का आरोप, पाकिस्तान करना चाह रहा है उनको तबाह

Rahul srivastava

रिपोर्ट- दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय, करीब 1.7 करोड़ कुल भारतीय

Breaking News

अरब लीग ने जताई चिंता, येरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने से बढ़ेगी हिंसा

Breaking News