बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सऊदी अरब की राजधानी रियाद गए हुए हैं। यहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। सलमान यहां रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।
सऊदी अरब में सलमान का जबरदस्त स्वागत
सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। ऐसे में जब सलमान सऊदी अरब पहुंचे तो उनका स्वागत भी कुछ खास तरीके से किया गया। यहां वॉल ऑफ फेम पर सलमान के हाथों के निशान लिए गए हैं।
सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में सलमान के हाथों के निशान लिए गए। सलमान खान ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनका स्वागत हो रहा है।
बता दें कि सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे।