धर्म featured

गणेश और कार्तिकेय के अलावा शिव जी की हैं तीन पुत्रियां, जिनसे अब तक थे सब अंजान

16 41 गणेश और कार्तिकेय के अलावा शिव जी की हैं तीन पुत्रियां, जिनसे अब तक थे सब अंजान

नई दिल्ली। भगवान शिव के दो पुत्र थें हर कोई इस बात को बखूबी जानता है पर क्या आपक पता है कि शिव जी के दो पुत्रों के अलावा उनकी तीन और पुत्रियां भी थीं जी हां…अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं हैं। तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं।

16 41 गणेश और कार्तिकेय के अलावा शिव जी की हैं तीन पुत्रियां, जिनसे अब तक थे सब अंजान

अशोक

भगवान शिव की पहली पुत्री का का नाम अशोक सुंदरी है जिसके बारें में पूरी तरह से धार्मिक शास्त्र ‘पद्म पुराण’ में बताया गया है। शिव जी की पुत्री अशोक सुंदरी को बनाने के पीछे भी एक कहानी है। कहा जाता है कि अशोक सुंदरी को बनाने के पीछे कहा जाता है कि अशोक सुंदरी को मा पार्वती का अकेलापन दूर करने के लिए बनाया गया था। उनका नाम अशोक इसलिए रखा गया था क्योकि अशोक ने देवी पार्वती को शोक या दु:ख से मुक्‍ति दिलाई थी। इसलिए उन्हें बाद में अशोक सुंदरी के नाम से जाना गया। शिव पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसका विवाह राजा नहुष से हुआ।

ये भी पढ़ें: शिवराज ‘राज’ में सुरक्षित नहीं बेटियां! सात साल की मासूम बच्ची से हुआ रेप,
ज्योति

अशोक के अलावा ज्योति भी शिव और पार्वती की बेटी है जिसके लिए कहा जाता है कि वो देवी पार्वती के माथे की चिंगारी से पैदा हुई थी। ज्योति अपने भाई कार्तिकेय से जुड़ी हुई थीं। ज्योति की पूजा तमिलनाडु के मंदिरों में की जाती है।

मनसा

शिव जी की तीसरी बेटी का नाम मनसा है जिनका जन्म सांप के विष से इलाज करने के रूप में हुआ था। कहा जाता है कि जब भगवान शिव के वीर्य ने जब राक्षसी कदरू द्वारा बनाई गई मूर्ति को छुआ था तो मनसा देवी का जन्म हुआ था। कई जगह पर इनकी पूजा नागराज वासुकी की बहन के रूप में भी पूजा जाता है।

Related posts

इस नाश्ते से करें दिन की शुरुआत, सेहत और स्वाद दोनों का मजा

Aditya Mishra

डर की सत्ता कायम करना चाहती है भाजपा, हम डरने वाले नहीं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Shailendra Singh

केक पर कलाकारी महिला को पड़ी भारी, इस प्राइवेट पार्ट को डिजाइन करने पर हुई गिरफ्तार

Aman Sharma