Uncategorized

ओलम्पिक स्वर्ण की तलाश में रियो पहुंचे जोकोविक

रियो डी जेनेरियो। सर्वोच्च वरीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलम्पिक के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं। जोकोविक की कोशिश रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक हासिल करने की होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार दोपहर टॉम जोविम हवाईअड्डे पहुंचे जोकोविक का यहां मौजूद प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।

जोकोविक ने पत्रकारों से कहा कि वह खेल गांव में जीवन के शानदार अनुभव के लिए तैयार हैं।”

जोकोविक ने कहा, “बीजिंग में हम एक साथ रूके थे। लंदन में मैं विबंलडन के पास एक अपार्टमेंट में रूका था। मैं दूसरे खिलाड़ियों के साथ ठहरने, हमारे अनुभव बांटने और साथ में लंच करने को लेकर उत्साहित हूं। यह जीवन का शानदार अनुभव होगा।”

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में जोकोविक ने कांस्य पदक अपने नाम किया था जबकि लंदन ओलम्पिक-2012 में वह पदक हासिल करने से चूक गए थे।

वह एंडी मरे से हार गए थे। कांस्य पदक के मुकाबले में उन्हें जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने मात दी थी। 12 ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने वाले जोकोविक ने हाल ही में रोजर्स कप के फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को हराया है।

Related posts

BHU: फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी छात्र गिरफ्तार

Pradeep sharma

कांग्रेस विधायक ने राहुल को बताया गधा, कहा गधे को नहीं कहूंगा घोड़ा

Rahul srivastava

उत्तर प्रदेश के सीएम हैं नाराज, जानते हैं क्यों- टिकट मनमुताबिक नहीं मिला!

bharatkhabar