featured बिहार

सामाजिक क्रांति, आंदोलनों के कारण आनंदीबेन का इस्तीफा: लालू

Lalu 1 सामाजिक क्रांति, आंदोलनों के कारण आनंदीबेन का इस्तीफा: लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हैं। राजद अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कह, “आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। गुजरात में समाज के वंचित लोगों का अंसतोष जगजाहिर है।”

प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा के प्रचार तकनीक पर तंज कसते हुए लिखा, “गुजरात में हो रहे प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि प्रायोजित मीडिया से अपना प्रचार जरूर किया जा सकता है, लेकिन लोगों का मुंह बंद करना काफी मुश्किल है।”

उल्लेखनीय है कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफे की पेशकश की है।

Related posts

अंग्रेजों के पसीने छुड़ाने वाले चंद्र शेखर आजाद के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े कुछ किस्से..

Rozy Ali

छत्तीसगढ़: बापू की हत्या को सही ठहराने वाली हिंदू धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Neetu Rajbhar

कोरोना काल में 20 लाख करोड़ की मदद कैसे लोगों तक पहुंचेगी? जानिए क्या कहते हैं सीए नितिन अग्रवाल?

Mamta Gautam