Breaking News featured देश राज्य

अनिश्चित भविष्य के कारण युवाओं की कानून से दूरी गुणवत्ता में बाधक: मुख्य न्यायाधीश

ranjan gogoi अनिश्चित भविष्य के कारण युवाओं की कानून से दूरी गुणवत्ता में बाधक: मुख्य न्यायाधीश

नागपुर। युवाओं की कानून के प्रति ज्यादा लगाव न होना गुणवत्ता में कहीं न कहीं कमी ला रहा है यह कहना है भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का। श्री रंजन ने कहा कि कॅरियर की डांवाडोल संभावनाओं और अनिश्चित भविष्य के कारण युवा कानून के पेशे में आने के इच्छुक नहीं रहते हैं और इससे गुणवत्ता में वृद्धि एवं सामाजिक समूह के योगदान के संदर्भ में बहुत बड़ा नुकसान है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि विधिक शिक्षा में समय-समय पर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।

गोगोई महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित स्थायी परिसर के लिये आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान छात्रों और विधि समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि कानून की शिक्षा को लेकर मेरे मन से जो सबसे पहला ख्याल आता है वह यह कि युवाओं को प्रशिक्षित किया जाये ताकि वे कानून के पेशे में आने के लिये खुद को सक्षम बनायें। यह आत्मनिरीक्षण का समय है कि हम कैसे इसे कर सकते हैं या कैसे चीजों को अलग तरीके से किया जा सकता है अथवा थोड़े बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

Related posts

दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 454 के पार

Neetu Rajbhar

सेंचुरियन टेस्ट में भारत की जीत, टीम इंडिया ने 113 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया

Saurabh

शत्रुध्न सिन्हा के जीवन में विषमताओं का एक नया रास्ता, परिवार और राजनीति दोनों में कहां-कहां अनफिट हैं शत्रु?

bharatkhabar