Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

amit shah अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

नई दिल्ली। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एक दशक में तीन तलाक का बिल पास होने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति इतने लंबे समय तक ‘तीन तलाक’की कुप्रथा चलते रहने की वजह रही। शाह ने तुष्टिकरण की राजनीति को विकास एवं सामाजिक समरसता के मार्ग में भी बाधक बताया। उन्होंने तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में डालने वाले कानून का बचाव करते हुए लैंगिक समानता स्थापित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हैं कि इस तरह का कार्य मुस्लिम विरोधी है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को लाभान्वित करेगा, ना कि हिंदुओं, जैनियों या ईसाइयों को।

अमित शाह ने कहा कि तीन तलाक करोड़ों मुसलमान महिलाओं के लिए एक दु:स्वप्न था, जिन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। शाह ने कहा कि 92.1 प्रतिशत मुसलमान महिलाओं ने तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में डालने का समर्थन किया। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी (कांग्रेस) को कोई शर्म नहीं थी और उसने तीन तलाक पर कानून का लगातार विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस कुप्रथा को खत्म करने में कांग्रेस के चलते कई दशक लगे, जिसने हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति का सहारा लिया।

Related posts

सनसनी: बदमाशों ने युवक की छाती में उतारी 20 गोलियां,सीसीटीवी में कैद

Breaking News

783 बुलबुले फुलाकर गिनीज वर्ल्ड में दर्ज किया रिकाॅर्ड, वीडियों देख लोगों ने जताई हैरानी

Aman Sharma

Aaj Ka Panchang: 31 जुलाई 2022 का पंचांग, राहुकाल, आज की तिथि

Nitin Gupta