featured उत्तराखंड

हरिद्वार महाकुंभ: नाराज साधुओं से सुलझा विवाद, मेलाधिकारी हरबीर सिंह साधुओं से मिले

sadhu हरिद्वार महाकुंभ: नाराज साधुओं से सुलझा विवाद, मेलाधिकारी हरबीर सिंह साधुओं से मिले

कल महाकुंभ मेले में अधिकारी पर नाराज साधुओं के हमले मामले में आज अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने निर्मोही अखाड़ा पहुंचकर संतों का माल्यार्पण किया। साथ ही अपनी ओर से कल के विवाद का समापन किया। जिसके बाद निर्मोही प्रमुख राजेंद्र दास और अन्य संतों ने भी अपर मेलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विवाद को सुलझाया

बता दें कल शाम अखाड़े में व्यवस्थाएं देखने गये अपर मेलाधिकारी और उनके सहायक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसका आरोप कुंभ मेले में बैरागी अखाड़ों पर लगा था। जानकारी के मुताबिक कुंभ में दी जाने वाली सुविधाओं से साधु संत नाराज थे। जिसे लेकर मौजूदा पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई।

‘कुंभ को सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिकता’

वहीं पूरे मामले पर अपर मेलाधिकारी ने कहा जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन फिलहाल हमारी प्राथमिकता कुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने की है। उन्होंने कहा संत कुंभ का अंग हैं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Related posts

21 साल की आर्या राजेंद्रन बनीं देश की सबसे युवा मेयर, कक्षा 5 से जुड़ी हैं पार्टी से

Aman Sharma

कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात दूसरे नम्बर पर, देश में कुल मरीज़ों की संख्या हुई  90,927

Shubham Gupta

जाने अयोध्या की प्राचीन माता बड़ी देवकाली मंदिर के बारे में, नवरात्री में होती है विशेष पूजा

Rani Naqvi