featured यूपी

फतेहपुर में बारिश बनी मुसीबत, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

फतेहपुर में बारिश बनी मुसीबत, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

फतेहपुर: जिले में मंगलवार की देर रात से बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश ने लोगों के सामने तमाम मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। इससे जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं किसानों को उनकी फसल पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। आने वाले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम के रुख को देखते हुए किसानों को विशेषज्ञों ने विशेष सलाह भी दी है।

फतेहपुर में हो रही बारिश ने किसानों की फसलों को खूब प्रभावित किया है। ऐसे में बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से मेड़ टूट रही हैं। धान की नर्सरी को खेतों में रोपने के बाद उसमें खाद, दवा इत्यादि डाली जा रही है, लेकिन बारिश के चलते फसलों को दवा और खाद लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि बारिश के पानी से खेत की खाद और दवा बारिश के पानी के सहारे बहकर बर्बाद हो रही है।

चार दिनों तक बारिश की संभावना  

विशेषज्ञों के मुताबिक, आगामी चार दिनों तक कुछ ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। ऐसे में जहां निचले खेतों से सब्जी उगाई जा रही है, उन किसानों को जल निकासी का उचित प्रबंध करना होगा। साथ ही धान में कल्ले निकलते समय प्रति बीघा 12 से 15 किलोग्राम यूरिया का छिड़काव करना होगा। यदि धान का पौधा पीला पड़ रहा है तो यूरिया के साथ प्रति बीघा पांच किलो की दर से जिंक मिलाकर डालना होगा। मौसम में नमी बनी रहेगी साथ ही उत्तर से पश्चिम की ओर हवा का बहाव बना रहेगा। ऐसे में फिलहाल खेतों की सिंचाई स्थगित रहेगी।

इसी तरह सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में जरूरी या दैनिक काम के लिए घर से निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने खुद को छाते या रेन कोट से बचाने का प्रयास तो किया लेकिन पूरी तरह वह भी कारगर नहीं हुआ। सड़क पर निकले लोगों ने ई-रिक्शा को सहारा बनाया, लेकिन बूंदाबांदी के बीच वह भी काम नहीं आया और भीगते हुए लोग अपना काम करते रहे।

“मंगलवार से शुरू हुई बारिश बुधवार को देर शाम या गुरुवार तक जारी रह सकती है। साथ ही अगले चार दिन तक हल्की मध्यम बारिश होती रहेगी। हालांकि, कुछ जगहों पर धूप और बादलों का आना जाना बना रहेगा। ऐसे में किसानों को खरपतवार और कीट नाशक का प्रयोग मौसम के खुल जाने के बाद ही करना चाहिए।”

-सचिन कुमार शुक्ला, मौसम विज्ञानी, फतेहपुर

Related posts

हरियाणा की IAS अधिकारी ने अपने एक सीनियर अफसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Rani Naqvi

देश में ”एक राष्ट्र, एक चुनाव” के मुद्दे पर 9 दलों की खिलाफत 4 का मिला साथ

mahesh yadav

छठवीं बार मैं ही पेश करूंगा बजट: अखिलेश

bharatkhabar