Breaking News featured खेल

भारत-पाक सीरीज पर बोले धोनी, सीरीज होगी या नहीं ये तय करना भारत सरकार का काम

e48676d337224f9373f67d3319535cbd भारत-पाक सीरीज पर बोले धोनी, सीरीज होगी या नहीं ये तय करना भारत सरकार का काम

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच में पिछले चार-पांच से कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है, जिसकों लेकर बीसीसीआई विचार कर रही है। बीसीसीआई सीरीज को लेकर कोई फैसले दे इससे पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज होगी या नहीं ये तय करने का काम भारत सरकार का है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच के मैच के कई मायने है। आपको बता दें कि धोनी कश्मीर के बारामूला में एक क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे थे, जिसका आयोजन भारतीय सेना ने किया था और धोनी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था। इसके अलावा धोनी ने स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों से बातचीत भी की।  धोनी पिछले हफ्ते भी कश्मीर में थे और उन्होंने श्रीनगर के आर्मी स्कूल के प्रोग्राम में शिरकत की थी।

e48676d337224f9373f67d3319535cbd भारत-पाक सीरीज पर बोले धोनी, सीरीज होगी या नहीं ये तय करना भारत सरकार का काम

बारामूला में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे धोनी इस दौरान आर्मी की ड्रेस में नजर आए और उन्होंने मैच में हिस्सा ले रहे लोकल खिलाड़ियों और एडमिनिस्ट्रेटर्स से बातचीत की। कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी यहां काफी देर रुके और राज्य में क्रिकेट के हालात पर चर्चा की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से परवेज रसूल हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। रसूल ऑफ स्पिनर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं। इस दौरान धोनी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर कहा कि उसे सिर्फ एक मैच के नजरिए से नहीं देखा जा सकता। इसके मायने खेल से काफी ज्यादा हैं। दोनों देशों के बीच, सीरीज होगी या नहीं- इसका फैसला तो हमारी सरकार को ही करना है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी, जिसका आयोजन भारत ने ही किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच में दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेल गए थे। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। इसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी ने एक मेमोरेंडम साइन करने पर विचार किया था। इसमें कहा गया था कि 2015 से 2023 के बीच दोनों देश 6 बाइलेटरल सीरीज खेलेंगे। हालांकि, बाद में दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए और कोई भी सीरीज तब से नहीं हो पाई। हालांकि, न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें आमने-सामने खेल चुकीं है।

 

Related posts

नोएडा मेट्रो लाइन में स्टेशन कंट्रोलर निकिता वैद ने केबीसी में जीते 3 लाख 20 हजार रुपये

Rani Naqvi

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर पुलिस ने शिक्षकों पर भांजी लाठियां, वेतन की है मांग

Pradeep sharma

हरियाणा में महिला को बंधक बनाकर, 40 लोगों ने 4 दिन तक किया रेप

mohini kushwaha