Breaking News featured खेल

भारत-श्रीलंका मैच: रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य

rohit भारत-श्रीलंका मैच: रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य

मोहाली। धर्मशाला के पहले वनडे मैच की हार का बदला लेने के लिए इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के गेंदबाजो को जमकर धोया। मोहाली में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बल पर 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 392 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें से अकेले रोहित शर्मा ने ही 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस मैच में रोहित ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 153 गेंदों में 13 चौकों और 12 छक्के ठोके और नाबाद 208 रन बनाकार क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया।

rohit भारत-श्रीलंका मैच: रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य

इसी के साथ टीम इंडिया के नवोदित श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने भी अर्धशतक बनाया। पहले वनडे के ठीक विपरीत श्रीलंकाई गेंदबाजी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में संघर्ष करती नजर आई। श्रीलंकाई बॉलर मैच में भारत के केवल चार विकेट आउट कर पाए और इसके लिए भी उन्‍हें खूब रन जुटाने पड़े। पहले मैच के हीरो सुरंगा लकमल को भी जमकर मार पड़ी। शतक पूरा करने के बाद तो रोहित शर्मा ने पूरी तरह खुलकर बल्‍लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर मनमर्जी से प्रहार करते हुए रनों की झड़ी लगा दी। उनकी तूफानी बल्‍लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि 40 ओवर के बाद रोहित 116 गेंद पर 101 रन बनाकर क्रीज पर थे और 47 ओवर के बाद वे 171 रन 142 गेंद तक पहुंच चुके थे।वे जिस तरह की बल्‍लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए तीसरा दोहरा शतक उनकी पहुंच में लग रहा था।

 

Related posts

तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नाना पाटेकर को नोटिस

Rani Naqvi

एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार: मां के सामने बेटी को बनाया हवस का शिकार

rituraj

शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश का टॉप कमांडर हुआ ढ़ेर

Sachin Mishra