featured Breaking News देश राज्य

गोपालदास ने की राम रहीम के नार्को टेस्ट की मांग, ‘राम रहीम को मिलती हैं सुविधाएं’

gopaldas

गोचाराण भूमि के लिए अनशन पर बैठे संत गोपालदास ने राम रहीम की नार्को टेस्ट की मांग की है। उन्होंने राम रहीम को जेल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने मांग की है कि पंचकूला में हुए दंगों की हकीकत को सामने लाने के लिए राम रहीम की नार्को टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि डेरे राम रहीम के नार्को टेस्ट से डेरे की सच्चाई भी सामने आ जाएगी।

gopaldas
gopaldas

99 दिनों के करीब चोचराण भूमि के लिए गोपालदास अनशन पर बैठे हुए हैं। पुलिस ने 11 अगस्त को आईजी आवास के बाहसे उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्हें धरना देने पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि राम रहीम के डेरे में कई सारे राज छिपे हुए हैं। गोपालदास के अनुसार राम रहीम को संरक्षण देकर सरकार सोशल टेरर का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अच्छी क्वालिटी का खाना जेल में राम रहीम को उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा चेकअप के बाद राम रहीम को अच्छी क्वालिटी का खाना मुहैया कराया जाता है।

संत गोपालदास ने कहा है कि राम रहीम को सुविधाएं देकर सरकार अन्य कैदियों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। वही दूसरी पुलिस ने शनिवार को भी डेरे के अंदर अपना सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को डेरे से कई सारी आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। डेरा सच्चा सौदा के नाम से पहचाने जाने वाला राम रहीम की अय्याशी के अंदर की गुफा की जब पुलिस ने पूरी किताब खोली तो पता लगा कि एक गुप्त मार्ग साध्वियों के आश्रम तक निकलता है। गुफा के अंदर हनीप्रीत का बुटीक भी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।

पुलिस को डेरे से नए नोटों के साथ पुराने नोटों का जखीरा तथा प्लास्टिक की करेंसी बरामरद हुई है। प्लास्टिक की करेंसी का उपयोग डेरे में मिलने वाले सामान के लिए किया जाता था। पुलिस को यहां से एक ओवी वैन, बिना नंबर वाली कारें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप, दवाईयां तथा पुलिस को यहां से 2 नाबालिग समेत 5 लोग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में से पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस, एमसीजी मार्ट, गेस्ट हाउस की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस को राम रहीम के इस रहस्यमयी दुनिया में से कई सारे विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं।

Related posts

आप से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने किया केजरीवाल पर बड़ा हमला

mahesh yadav

शेख हसीना ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया

bharatkhabar

कॉमनवेल्थ गेम : स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा को 50 लाख व नौकरी देगी असम सरकार

rituraj