featured खेल देश

धवन ने ठोंका शानदार शतक, बराबर किया युवराज के 14 शतकों का रिकॉर्ड

shikhar dhawan धवन ने ठोंका शानदार शतक, बराबर किया युवराज के 14 शतकों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली : इंग्लैंड दौरे पर लगभग फेल चल रहे शिखर धवन का बल्ला आखिरकार एशियाई धरती पर चल ही पड़ा। एशिया कप के दौरान भारत जब हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा था तब सलामी बल्लेबाज ने शतक ठोककर अपनी दमदार वापसी की हुंकार भरी। धवन का यह वनडे क्रिकेट में 14वां शतक था।

shikhar dhawan धवन ने ठोंका शानदार शतक, बराबर किया युवराज के 14 शतकों का रिकॉर्ड

कम पारियों में 14 शतक लगाने के मामले में चौथे बल्लेबाज

ऐसा कर उन्होंने भारतीय ऑलराऊंडर युवराज सिंह की बराबरी की। युवराज के नाम पर भी 304 मैचों में 14 शतक और 52 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। धवन की खास बात यह है कि उन्होंने केवल 106 वनडे में ही अपने 14 शतक पूरे कर लिए। धवन ने 105वीं पारी में 14 शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। ऐसा कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का वह रिकॉर्ड तोड़ा जिसमें डीविलियर्स ने 14 शतक 131 पारियों में लगाए थे।

हाशिम अमला पहले नंबर

धवन अगर तीन पारियां पहले शतक बनाते तो वह हमवत्न विराट कोहली का 103 पारियों में 14 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ जाते। वैसे इस लिस्ट में अभी भी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले नंबर पर है। अमला ने केवल 84 पारियों में ही 14 शतक ठोक दिए थे। इसके बाद डेविड वार्नर (98 पारियां) का नाम आता है।

 26 रनों से हारी हांग कांग टीम

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप के पहले मैंच में हांग कांग को 26 रनों ने मात दी है। लेकिन भारत को यह मैंच जीतने में पुरजोर की ताकत झोकनी पडी। हांगकांग की तरफ से ओपनिंग बैस्टमैन निजाकत खान और अंशुमन रथ ने शानदार रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी की।

इस मैंच का एक दौर यह भी रहा कि भारतीय टीम विकेट लेने के लिए तरस रही थी। फिर कुलदीप यादव की एक गेंद में अंशुमन रथ रोहित शर्मा के हांथों कैच थमा बैठे। फिर वहां से हांगकांग के अंदर पूरी तरह अनुभव की कमी देखने को मिली। फिर धीरे-धीरे विकेटों का पतन होता रहा। और भारतीय टीम ने 26 रनों से मैंच में जीत दर्ज कर ली।

 

Related posts

जानिए: किस तारीख से डाउनलोड कर सकते हैं UPTET परीक्षा के ऐडमिट कार्ड

Rani Naqvi

50 साल पूरे होने पर YRF ने दर्शकों को दिया दिवाली गिफ्ट, सिनेमाघर में 50 रुपये में देख पाएंगे ये सुपरहिट फिल्में

Trinath Mishra

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किया गया धमाका, 8 की मौत

rituraj