featured दुनिया

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किया गया धमाका, 8 की मौत

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किया गया धमाका, 8 की मौत

नई दिल्ली: उत्तरी अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बुधवार को सड़क किनारे एक विस्फोट किया गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। बल्ख प्रांत के शोलगारा जिले में आज तरके हुए विस्फोट में छह अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

 

afghanistan attack अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किया गया धमाका, 8 की मौत

 

ये भी पढें:

अफगानिस्तान में मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ आत्मघाती हमला,29 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में हुआ आतंकी हमला,हमले में 12 लोगों की मौत

 

वहीं पुलिस के उप प्रमुख अब्दुल राकाक कादेरी ने बताया कि वे जिले के मध्य की ओर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी विस्फोट की चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं। जिला गवर्नर आमिर मोहम्मद वकार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने बम लगाया था।

 

वहीं अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन तालिबान, विदेशी एवं अफगान बलों और सरकारी अधिकारियों को ले जा रही गाडिय़ों को निशाना बनाने के लिए आईईडी से निशाना बनाता है। अफगानिस्तान में 17 साल से चल रहे संघर्ष का दंश सबसे ज्यादा आम लोगों ने झेला है। वे सबसे ज्यादा संख्या में हताहत हुए हैं।

ये भी पढें:

अफगानिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला,26 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत,मृतकों में संरा की कर्मचारी भी शामि

 

By: Ritu Raj

Related posts

इस दिन होगा राष्ट्रपति का चुनाव, 24 जुलाई को खत्म हो रहा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल

Rahul

Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला ट्वीट कारगिल के वीर सपूतों के नाम, कही ये बात

Rahul

20 अक्टूबर का राशिफल: जानें कैसा बीतने वााला है बुधवार को आपका दिन

Kalpana Chauhan