featured धर्म

मां लक्ष्मी का घर में नहीं होगा वास, जब तक नहीं रुकेंगे यह काम

मां लक्ष्मी मां लक्ष्मी का घर में नहीं होगा वास, जब तक नहीं रुकेंगे यह काम

आज के दौर में पैसे का कितना महत्व है। इसे किसी को बताना की जरूरत नहीं है। सभी को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए, घर चलाने के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए धन की आवश्यकता होती है। कहते हैं ना “बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया” लेकिन यह बात हर मायने में सही नहीं है। चूंकि जिंदगी को बिताने के लिए जिसने पैसों की आवश्यकता होती है। इतनी जरूरत अपनों की भी होती है। जिसे हम पैसों से नहीं खरीद सकते। हालांकि कभी कबार पैसों की वजह से रिश्ते भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप आर्थिक रूप से मजबूत रहें। तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रही हैं कि आपकी कौन सी छोटी-छोटी गलतियां हैं जिसकी वजह से द्वार पर आई लक्ष्मी वापस चली जाती है।

चौखट की रखें सफाई

मां लक्ष्मी के घर में ना प्रवेश करने की वजह अधिकतर चौखट मानी जाती है। चौखट पर सफाई ना होने, चौखट पर पर्याप्त रोशनी ना होना, चौखट पर जूते चप्पल रखे होना से लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं और घर में वास नहीं करती हैं। इसलिए दिन में कम से कम 5 बार चौखट की सफाई करनी चाहिए। चौखट पर शाम से रात्रि तक रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए और चौखट पर जूते चप्पल नहीं रखनी चाहिए।

दरवाजे पर लगाएं अशोक के पत्तों का तोरण 

पुरानी मान्यताओं एवं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चौखट के दरवाजे पर हमेशा अशोक या फिर आम के पत्ते का तोरण जरूर लगाना चाहिए। आप की चौखट का दरवाजा कभी भी टूटा नहीं होना चाहिए दरवाजे पर किसी प्रकार की गंदगी ना पेंट साफ सुथरा और चमकदार होना चाहिए। दरवाजे पर पेंट कर रंग बेहद खूबसूरत होना चाहिए।

प्रवेश द्वार पर करें गोबर का लेप

महीने में कम से कम एक बार आपको अपने प्रवेश द्वार गोबर का लेप जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करेंगी और आपसे कभी भी रुष्ठ नहीं  होंगी। 

चौखट द्वार के ऊपर लगाए भगवान गणेश की तस्वीर

मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर का वास घर में होना जरूरी है। ऐसे में आपको अपनी चौखट द्वार के ऊपर एक भगवान गणेश की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और विघ्नहर्ता आपकी सभी विघ्नों को हर लेते हैं।

 

Related posts

आजम खान को बड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की 12 एकड़ जमीन पर हुआ यूपी सरकार का कब्जा

Aman Sharma

इजरायल में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में बिताई रात

Pradeep sharma

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.74 करोड़

Neetu Rajbhar